सर्बिया में खेले जाने वाले विश्वकप में हिस्सा ले सकेंगे Narsingh Yadav
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष पहलवान Narsingh Yadav की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। कोरोना निगेटिव आने के बाद नरसिंह यादव की सर्बिया में आगामी विश्व कप में भागीदारी की पुष्टि हो गई है। चार साल के प्रतिबंध के बाद प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी कर रहे नरसिंह ने भारतीय टीम में 74 किग्रा में जितेंदर किन्हा की जगह ली थी, लेकिन कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद उनके भाग लेने पर संदेह बन गया था। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने पुष्टि की कि वह 14 दिसंबर को पुरुष फ्रीस्टाइल टीम के साथ बेलग्रेड जाएंगे।
Kori Anderson ने छोड़ा न्यूजीलैंड, अब अमेरिका से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट
Narsingh Yadav ने कहा, मुझे सिर्फ हल्की सी सर्दी थी, कोई बुखार या वायरस के अन्य लक्षण नहीं थे, इसलिए मैं जानता था कि यह (जांच) निगेटिव आएगी। मैं इस टूर्नामेंट के लिए अच्छी तरह ट्रेनिंग कर रहा था। हम सर्बिया में अच्छा करेंगे। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सहित कई शीर्ष पहलवान इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे, लेकिन नरसिंह के लिए 12 से 18 दिसंबर तक होने वाला विश्व कप काफी अहमियत रखता है।
ISL 2020: सुनील छेत्री के दम पर जीता बेंगलुरु
गौरतलब है कि डोपिंग का दोषी पाए जाने के बाद पहलवान Narsingh Yadav पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। प्रतिबंध की यह अवधि इसी साल अगस्त में समाप्त हुई थी। इसके बाद उन्होनें अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स के लिए खुद को उपलब्ध बताया था। बेलग्रेड में 12 से 18 दिसंबर तक होने वाले विश्व कप में नरसिंह यादव को प्रतिनिधित्व का मौका भी मिल गया था। उन्हें 74 किलो भार वर्ग में जितेंद्र कान्हा के विकल्प के तौर पर शामिल किया गया था।
Ravindra Jadeja चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर
सोनीपत के कैंप में लिया हिस्सा
दरअसल, दीवाली के ब्रेक के बाद सभी पहलवानों ने साई सोनीपत में आयोजित नेशनल कैंप में हिस्सा लिया था। यहां पहले सभी को क्वारंटाइन में रख गया था। इसके बाद साई द्वारा स्थापित की गई गाइडलाइन के अनुसार शुक्रवार 27 नवंबर को इन सभी खिलाड़ियों का Corona टेस्ट करवाया गया था। शनिवार को Corona टेस्ट की रिपोर्ट आई जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले सितंबर में दीपक पुनिया (86 किलोग्राम), नवीन (65 किलोग्राम) और कृष्णन (125 किलोग्राम) को भी पॉजिटिव पाया गया था।