Bray Wyatt: पूर्व WWE चैम्पियन का महज 36 साल की उम्र में निधन, शोक में डूबा खेल जगत

0
155
Bray Wyatt WWE icon passed away at the age of 36, untimely death shakes wrestling community

फ्लोरिडा। Bray Wyatt: डब्ल्यूडब्ल्यूई के पूर्व हैवीवेट  चैंपियन ब्रे वायट ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। महज 36 की उम्र में उनका दुनिया को छोड़ जाना थोड़ा हैरान कर देने वाला है। ब्रे वायट डब्ल्यूडब्ल्यूई के खतरनाक रेसलर्स में से एक थे। उनका जन्म अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में हुआ था. उनके निधन की खबर ट्रिपल एच ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। डब्ल्यूडब्ल्यूई के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर (एक्स) अकाउंट के जरिए दी। उन्होंने लिखा, ‘अभी-अभी मुझे हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा की ओर से एक कॉल आया जिन्होंने बताया कि विंडम रोटुंडा जिनको ब्रे वायट के नाम से भी जाना जाता है। उनका आज निधन हो गया है। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है। हम अनुरोध करते हैं कि इस समय सभी लोग उनकी निजता का सम्मान करे।’

World Athletics Championships: फाइनल में पदक से चूके जेस्विन एल्ड्रिन, अब देश को नीरज चोपड़ा से आस

दिल का दौरा पडऩे से हुई मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Bray Wyatt की मौत दिल का दौरा पडऩे से हो गई। वह इसी साल की शुरुआत में कोविड 19 का शिकार भी हो गए थे। इससे उनकी दिल की बीमारी थोड़ी और बढ़ गई थी। इस कारण अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। साल 2009 में फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग में उन्होंने पहली बार डेब्यू किया था। अप्रैल 2009 में वह पहली बार टीवी पर दिखे थे। वायट कुछ समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे थे। बीमारी की वजह से वह रिंग और टेलीविजन से दूर थे, लेकिन आज हुई मौत को परिवार ने अप्रत्याशित और अचानक बताया है।

World Cup 2023: वॉर्मअप मैच तय करेंगे महामुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI, जान लीजिए शेड्यूल

वापसी के लगाए जा रहे थे कयास

वायट रेसलमेनिया 39 में हिस्सा नहीं ले पाए थे। बॉबी लैश्ले के साथ हाई-प्रोफाइल झगड़े के बीच होने के बावजूद उन्हें इवेंट से कुछ हफ्ते पहले टेलीविजन से हटा दिया गया था। हाल ही में अगस्त की शुरुआत में Bray Wyatt की वापसी का पूर्वानुमान आशाजनक लग रहा था। बताया जा रहा था कि वह ठीक हो रहे हैं लेकिन अचानक उनका निधन हो गया।

WFI: खेलों में राजनीति का परिणाम, भारतीय कुश्ती ने गंवाई तिरंगे की पहचान

कैसा रहा ब्रे वायट का करियर

Bray Wyatt दो बार डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल और एक बार डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन रह चुके हैं। एक बार मैट हार्डी के साथ वह डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब भी जीत चुके हैं। वहीं 2019 में वायट को डब्ल्यूडब्ल्यूई मेल रेसलर ऑफ द ईयर चुना गया था। वायट और उनकी पूर्व पत्नी, सामंथा ने 2012 में शादी की। उनकी दो बेटियां हैं। 2017 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। इस दौरान वायट और डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग अनाउंसर जोजो के एक साथ होने का खुलासा हुआ। जोजो ने 2019 में बेटे और 2020 में बेटे को जन्म दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here