French Open देखने के लिए स्टेडियम जा सकेंगे दर्शक

0
1803
French Open to allow five thousand fans in stadium for every match
Image Credit: rolandgarros.com//Nicolas Gouhier/FFT
Advertisement

5 हजार दर्शकों की मौजूदगी में शुरू होगा French Open टेनिस टूर्नामेंट

27 सितंबर से शुरूआत, हर पांचवे दिन होगा खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट

नई दिल्ली। इस महीने के आखिर में शुरू हो रहा French Open कोरोना काल का ऐसा पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा, जो दर्शकों की उपस्थिति में खेला जाएगा। फ्रांस में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दर्शकों को एंट्री की इजाजत मिल गई है। हालांकि उन्हें कड़ी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसके साथ ही French Open  खेलने वाले खिलाड़ियों को भी हर पांचवे दिन कोरोना टेस्ट करवाना होगा।

French Open में इस बार पहले राउंड में हारने वाले खिलाड़ियों को भी गत वर्षों की तुलना में ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी। उन्हें इस बार करीब 52 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। फ्रेंच ओपन हर साल मई में खेला जाता है, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 4 महीने के लिए टाल दिया गया था। अब यह 27 सितंबर से खेला जाएगा।

फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष बर्नार्ड जियूडिसेल्ली ने कहा कि यह टेनिस की बहाली के बाद French Open पहला टूर्नामेंट होगा, जिसमें दर्शक मौजूद होंगे। सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, पेरिस जैसे शहर में किसी भी तरह के स्पोर्ट्स, कल्चरल इवेंट में 5 हजार दर्शक मौजूद रह सकते हैं। फेडरेशन ने इसी हिसाब से फ्रेंच ओपन के लिए प्लान तैयार किया है।

रोजाना 20 हजार दर्शक देखेंगे French Open के मैच

फेडरेशन स्टेडियम की कैपेसिटी के 50 से 60 फीसदी यानी रोजाना 20 हजार दर्शकों की अगवानी करना चाहता है। स्टेडियम को तीन जोन में बांटा जाएगा और दर्शक भी उस हिसाब से बटेंगे। ऑर्गेनाइजर्स ने कहा कि सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही वे खेल सकेंगे। उनकी 72 घंटे के भीतर दोबारा जांच होगी और हर पांचवें दिन कोरोना टेस्ट होगा।

खिलाड़ियों को दो होटलों में ठहराया जाएगा। स्टेडियम में आने वाले व्यक्ति को मास्क पहनना जरूरी होगा। French Open टूर्नामेंट से जुड़े हर व्यक्ति का बायो सिक्योर बबल में आने से पहले कोरोनावायरस टेस्ट होगा, निगेटिव आने के बाद ही उसे एंट्री मिलेगी।

French Open प्राइज मनी में बढ़ोतरी

ऑर्गेनाइजर्स ने आर्थिक तंगी झेल रहे खिलाड़ियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इस बार French Open के पहले दौर की प्राइज मनी में 30 फीसदी का इजाफा किया है। इस बार French Open के पहले राउंड में हारने वाले खिलाड़ी को भी 71 हजार अमेरिकी डॉलर( करीब 52 लाख रुपए) मिलेंगे। वहीं, क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ियों को भी पिछले साल के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here