5 हजार दर्शकों की मौजूदगी में शुरू होगा French Open टेनिस टूर्नामेंट
27 सितंबर से शुरूआत, हर पांचवे दिन होगा खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट
नई दिल्ली। इस महीने के आखिर में शुरू हो रहा French Open कोरोना काल का ऐसा पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा, जो दर्शकों की उपस्थिति में खेला जाएगा। फ्रांस में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दर्शकों को एंट्री की इजाजत मिल गई है। हालांकि उन्हें कड़ी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसके साथ ही French Open खेलने वाले खिलाड़ियों को भी हर पांचवे दिन कोरोना टेस्ट करवाना होगा।
French Open में इस बार पहले राउंड में हारने वाले खिलाड़ियों को भी गत वर्षों की तुलना में ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी। उन्हें इस बार करीब 52 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। फ्रेंच ओपन हर साल मई में खेला जाता है, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 4 महीने के लिए टाल दिया गया था। अब यह 27 सितंबर से खेला जाएगा।
Roland-Garros stadium, which spans just under 30 acres in total, will be split into three separate sites, each of which will include a show court and its surrounding outside courts.#RolandGarros pic.twitter.com/aF9azc15bt
— Roland-Garros (@rolandgarros) September 7, 2020
फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष बर्नार्ड जियूडिसेल्ली ने कहा कि यह टेनिस की बहाली के बाद French Open पहला टूर्नामेंट होगा, जिसमें दर्शक मौजूद होंगे। सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, पेरिस जैसे शहर में किसी भी तरह के स्पोर्ट्स, कल्चरल इवेंट में 5 हजार दर्शक मौजूद रह सकते हैं। फेडरेशन ने इसी हिसाब से फ्रेंच ओपन के लिए प्लान तैयार किया है।
रोजाना 20 हजार दर्शक देखेंगे French Open के मैच
फेडरेशन स्टेडियम की कैपेसिटी के 50 से 60 फीसदी यानी रोजाना 20 हजार दर्शकों की अगवानी करना चाहता है। स्टेडियम को तीन जोन में बांटा जाएगा और दर्शक भी उस हिसाब से बटेंगे। ऑर्गेनाइजर्स ने कहा कि सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही वे खेल सकेंगे। उनकी 72 घंटे के भीतर दोबारा जांच होगी और हर पांचवें दिन कोरोना टेस्ट होगा।
- अब Coaching के मैदान में उतरेंगे बॉक्सर मनोज-रोवर बजरंग
- Corona के खौफ से दिल्ली का फिरोजशाह कोटला स्टेडियम बंद
खिलाड़ियों को दो होटलों में ठहराया जाएगा। स्टेडियम में आने वाले व्यक्ति को मास्क पहनना जरूरी होगा। French Open टूर्नामेंट से जुड़े हर व्यक्ति का बायो सिक्योर बबल में आने से पहले कोरोनावायरस टेस्ट होगा, निगेटिव आने के बाद ही उसे एंट्री मिलेगी।
The difference in prize money awarded to the winners of the singles tournaments and the first-round losers has been drastically reduced. This year, any player that loses in the first round will be awarded 30% more than last year, bringing their winnings to €60,000.#RolandGarros pic.twitter.com/B7bdJgjymO
— Roland-Garros (@rolandgarros) September 7, 2020
French Open प्राइज मनी में बढ़ोतरी
ऑर्गेनाइजर्स ने आर्थिक तंगी झेल रहे खिलाड़ियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इस बार French Open के पहले दौर की प्राइज मनी में 30 फीसदी का इजाफा किया है। इस बार French Open के पहले राउंड में हारने वाले खिलाड़ी को भी 71 हजार अमेरिकी डॉलर( करीब 52 लाख रुपए) मिलेंगे। वहीं, क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ियों को भी पिछले साल के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी।