UEFA Nations League: इंटरनेशनल फुटबॉल में Ronaldo ने किया 100वां गोल

0
1255
UEFA Nations League Ronaldo scored 100th goal in international football
Image Credit: Janerik Henriksson/Getty Images
Advertisement

देर रात खेले गए मुकाबले में पुर्तगाल ने स्वीडन को 2-0 से हराया

मैच के दोनों गोल Ronaldo के नाम रहे

नई दिल्ली। नेशन्स लीग में मंगलवार देर रात खेले गए मुकाबले में पुर्तगाल ने स्वीडन को 2-0 से हरा दिया। इस हाईप्रोफाइल मुकाबले में क्रिस्टियानो Ronaldo ने अपने करियर का 100वां इंटरनेशनल गोल दागकर इतिहास रच दिया। मैच के दोनों गोल रोनाल्डो ने ही किए।

इंटरनेशनल फुटबॉल में 100 गोल का आंकड़ा छूने वाले Ronaldo दूसरे फुटबॉलर हैं। उनसे आगे ईरान के अली देई हैं। जो इंटरनेशनल फुटबॉल में 109 गोल कर चुके हैं। इस सूची में लियोनल मैसी 70 गोल के साथ 15वें नंबर पर हैं।

मैच के दौरान हाफटाइम से कुछ देर पहले ही Ronaldo ने फ्री-किक के जरिए मैच का पहला गोल दागा। दूसरे हाफ में दूसरा गोल दागकर रोनाल्डो ने अंतर 2-0 का कर दिया। जो अंततः निर्णायक रहा। 35 वर्षीय रोनाल्डो ने मैच में 45वें और 72वें मिनट में गोल किए।

 Aus vs Eng : तीसरे टी-20 में जीतकर ऑस्ट्रेलिया फिर नंबर 1

Ronaldo ने अपना पहला इंटरनेशनल गोल 2004 में किया था। यूरो कप के दौरान उन्होंने ग्रीस के खिलाफ वो गोल दागा था। रोनाल्डो के खाते में फिलहाल 101 इंटरनेशनल गोल हो चुके हैं। सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल के मामले में तीसरे नंबर पर मलेशिया के मोख्तार दहारी हैं, जिनके खाते में 86 गोल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here