Tokyo Olympic के लिए आज से आर्चरी के ट्रायल शुरू

0
1316
Tokyo Olympic Indian Archery Team trial Deepika Kumari Atanu Das sai latest sports news in hindi
Advertisement

झारखंड के जमशेदपुर में 27 नवंबर तक आर्चरी के ट्रायल

Tokyo Olympic के लिए पुरुष टीम को 3 खिलाड़ियों का कोट हांसिल

नई दिल्ली। Tokyo Olympic की तैयारियों के लिए तीरंदाजी (आर्चरी) का ट्रायल आज से शुरू हो गया है। झारखंड के जमशेदपुर में यह का ट्रायल 27 नवंबर तक चलेगा। जिसके माध्यम से 4-4 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। ये चयनित खिलाड़ी पहले नेशनल कैंप में पूर्व में नामित दोनों वर्गों के 8-8 तीरंदाजों के साथ प्रशिक्षण लेंगे। ओलंपिक के लिए भारतीय पुरुष टीम के पास अभी 3 खिलाड़ियों का कोटा है।

नेशनल कैंप के 6 ट्रायल के बाद इन 3 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। दूसरी तरफ महिला टीम को इस बार Tokyo Olympic में सिर्फ एक ही कोटा हांसिल हुआ है, जो दीपिका कुमारी ने दिलाया। हालांकि कोटा हासिल करने के बावजूद दीपिका कुमारी को ओलंपिक के लिए नेशनल कैंप में ट्रायल देना होगा।

U-17 women world cup: भारत 2022 में करेगा मेजबानी

पिछले साल हांसिल किया था Tokyo Olympic कोटा
महिलाओं में दीपिका कुमारी ने पिछले साल बैंकॉक में एशियन कॉन्टिनेंटल क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट की वुमन सिंगल्स रिकर्व कैटेगरी में गोल्ड जीतकर Tokyo Olympic कोटा हासिल किया था। इस टूर्नामेंट में अंकिता भगत ने सिल्वर मेडल जीता था।

ISL: एंगुलो के 2 गोल से बची गोवा, बेंगलुरु से 2-2 से ड्रॉ खेला

पुरुष टीम को 8 साल बाद ओलिंपिक कोटा मिला
भारतीय पुरुष टीम ने 2012 के बाद पिछले साल वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर ओलिंपिक कोटा हासिल किया था। भारतीय टीम 14 साल बाद इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि टीम को सिल्वर मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा। टीम में तरुणदीप राय, अतनुदास और प्रवीण जाधव शामिल थे। ओलिंपिक क्वालिफाई करने के बावजूद तीनों को दीपिका की तरह ही ट्रायल में पास होना होगा।

इस आधार पर होगा सिलेक्शन
Tokyo Olympic में खेलने के लिए प्लेयर्स को 6 चरणों में ट्रायल देना होगा। आर्चरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी प्रमोद चंदूरकर ने बताया कि ओलिंपिक से पहले सभी ट्रायल के लिए प्लेयर्स को पॉइंट मिलेंगे। टॉप पर रहने वाले तीरंदाजों को ही ओलंपिक खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि नेशनल कैंप में ट्रायल का फैसला कमेटी ने लिया था। कमेटी में आर्चरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारी, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारी और साई के सदस्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here