Home sports Tennis US Open: जोकोविच- कारोलिना को टूर्नामेंट में मिली टॉप रैंकिंग

US Open: जोकोविच- कारोलिना को टूर्नामेंट में मिली टॉप रैंकिंग

0
US Open Djokovic - Karolina get top ranking in tournament
Image Credit: Twitter/@usopen

US Open का शिड्यूल तय, 31 अगस्त से 13 सितंबर तक आयोजन

नई दिल्ली। 31 अगस्त से शुरू होने वाले US Open का शिड्यूल तय कर दिया गया है। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को पुरुष एकल में जबकि कारोलिना पिलिस्कोवा को महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है। ड्रॉ के मुताबिक सर्बिया के जोकोविच पहले दौर में दामिर दजुमहुर से,जबकि चेक गणराज्य की पिलिस्कोवा का सामना अनहेलिना कालिनिना से होगा। डेविड गोफिन भी जोकोविच के हाफ में हैं। जिनका पहले दौर में रील्ले ओपेल्किा से सामना होगा। पांचवी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना 2017 US Open के उपविजेता केविन एंडरसन से होगा।

चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास को पहले दौर में स्पेन के रामोस विनोलास की चुनौती से पार पाना होगा। तीसरी वरीयता हासिल दानिल मेदवेदेव 2019 US Open  सेमीफाइनलिस्ट और छठी वरीयता प्राप्त माटेओ बेरेटिनी, जबकि दूसरी वरीयता प्राप्ता डोमिनिक थिएम जापान के योशिहितो निशिओका के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले खेलेंगें। महिलाओं के ड्रॉ में पिलिस्कोवा के क्वार्टर में आठवीं वरीता प्राप्ता पेट्रा मार्टिच और 2016 US Open चैंपियन एंजेलिक कर्बर भी है।

खाली स्टेडियम में कराने के बजाए रद्द कर दो फ्रेंच ओपन: हेनरी लेकोंटे

फ्रांस के पूर्व पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हेनरी लेकोंटे ने कहा कि फ्रेंच ओपन अगर दर्शकों के बिना आयोजित किया जाएगा तो इस क्लेकोर्ट ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट को रद्द कर देना चाहिए। लेकोंटे 1988 फाइनल में मैट्स विलैंडर से हार गए थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि खाली स्टेडियम में रोलां गैरां कराने में कोई जरूरत नहीं है।’ फ्रेंच टेनिस महासंघ ने इस टूर्नमेंट को कोरोना वायरस महामारी के चलते 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कराने का फैसला किया है, जो पहले 24 जून से 7 जून तक खेला जाना था। लेकोंटे ने कहा, ‘खिलाड़ियों के लिए इससे निपटना मुश्किल होगा। यह एक राजनीतिक फैसला है। मुझे लगता है कि बंद स्टेडियम में कराने के बजाए इसे रद्द कर देना बेहतर होगा और इसे 2021 में नए सत्र में कराया जाए।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version