US Open 2022: नडाल अगले दौर में, एंडी मरे हारकर बाहर

0
269
US Open 2022 Rafael Nadal, Iga Swiatek enters fourth round, Andy Murray knocked out
Advertisement

नई दिल्ली। US Open 2022: पूर्व चैंपियन ब्रिटेन एंडी मरे US Open 2022 के तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गए। पुरुष एकल के तीन बार के चैंपियन मरे को इटली के माटेओ बेरेटनी ने साढ़े तीन घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में 6-4, 6-4, 6-7 (1), 6-3 के अंतर से मात दी। पूर्व चैंपियन राफेल नडाल ने भी अगले दौर में जगह बना ली है। नडाल ने रिचर्ड गैस्कट को 6-0, 6-1, 7-5 के अंतर से शिकस्त दी।

वहीं, महिला एकल में जून में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वालीं 18 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ ने मेडिसन कीज को 6-2, 6-3 से यूएस ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई। यह पहला मौका है जबकि गॉफ इस ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में पहुंची हैं। गॉफ का सामना अब झांग शुआई से होगा, जिन्होंने रेबेका मैरिनो को 6-2, 6-4 शिकस्त देकर अपना खिताबी अभियान जारी रखा है।

Table Tennis: WTT कंटेडर मस्कट 2022 में टीम इंडिया की कमान मनिका बत्रा को

मेदवेदेव भी अगले दौर में

पुरुष वर्ग में मौजूदा चैंपियन दानिल मेदवेदेव ने चीन के वू यिबिंग को 6-4, 6-2, 6-2 से हराया। US Open 2022 के अगले दौर में अब उनका सामना विंबलडन उपविजेता निक किर्गियोस से होगा। ऑस्ट्रेलिया के 23वें वरीय किर्गियोस ने अमेरिका के जेजे वुल्फ को 6-4, 6-2, 6-3 से शिकस्त दी। वू यिबिंग मेदवेदेव से हार भले ही गए लेकिन एक उपलब्धि भी अपने नाम कर गए। वो पहले ऐसे चीनी खिलाड़ी हैं, जो यूएस ओपन के तीसरे दौर तक पहुंचा है।

पुरुषों के वर्ग में फ्रेंच ओपन के उपविजेता कैस्पर रूड ने 29वीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल को पांच सेटों में हराया, जबकि 27 वें नंबर के करेन खाचानोव ने अपने प्रतिद्वंद्वी जैक ड्रेपर के रिटायर्ड होने के कारण तीसरे सेट से हटने के बाद US Open 2022 के अगले दौर में जगह बनाई।

ISSF Shooting Championship 2022: 48 शूटर्स की भारतीय टीम घोषित, भाकर-विजय कुमार को मौका

महिलाओं एक अन्य मैच में विंबलडन की फाइनलिस्ट ओंस जेबुअर ने 31वीं वरीयता प्राप्त शेल्बी रोजर्स को 4-6, 6-4, 6-3 से पराजित किया। उन्हें अब वेरोनिका कुडरमेतोवा का सामना करना है, जिन्होंने डालमा गल्फी को केवल 47 मिनट में 6-2, 6-0 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here