Table Tennis: WTT कंटेडर मस्कट 2022 में टीम इंडिया की कमान मनिका बत्रा को

0
235
Manika Batra to lead India in WTT Contender Muscat 2022 Table Tennis Live Streaming Latest Updates
Advertisement

नई दिल्ली। Table Tennis: भारत की स्टार Table Tennis खिलाड़ी मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला सोमवार से शुरू हो रहे डब्ल्यूटीटी कंटेंडर मस्कट 2022 (WTT Contender Muscat 2022) में भारतीय टेबल टेनिस टीम का नेतृत्व करेंगी। 5 से 10 सितंबर तक ओमान के मस्कट में आयोजित किए जाने वाले इस टूर्नामेंट में CWG 2022 के गोल्ड मैडलिस्ट शरत कमल नहीं खेल रहे हैं। इसके अलावा वर्ल्ड नंबर 37 साथियान गणानाशेखरन भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

ISSF Shooting Championship 2022: 48 शूटर्स की भारतीय टीम घोषित, भाकर-विजय कुमार को मौका

मनिका बत्रा इस टूर्नामेंट में भारत की सर्वोच्च रैंकिंग वाली Table Tennis खिलाड़ी हैं। इस समय बत्रा की वर्ल्ड रैंकिंग 44 है। उन्हें महिला एकल में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। महिला युगल में बत्रा पूर्व जूनियर विश्व नंबर 2 अर्चना कामत के साथ खेलेंगी। नेशनल चैंपियन श्रीजा अकुला भी महिला एकल टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी पेश करेंगी। सीडब्ल्यूजी 2022 खेलों में शरत कमल के साथ मिश्रित युगल का गोल्ड मैडल जीतने वाली श्रीजा इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ी दीया चितले के साथ मिलकर महिला युगल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Asia Cup 2022: टीवी-मोबाइल पर कहां-कैसे देखें भारत-पाक का महामुकाबला

क्वालिफायर्स से इन भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

महिला वर्ग में टोक्यो ओलंपियन सुतीर्था मुखर्जी क्वालीफायर के जरिए एकल Table Tennis के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने की कोशिश करेंगी। वहीं पुरुषों एकल इवेंट में, हरमीत देसाई और मानव ठक्कर क्वालीफायर के माध्यम से मुख्य ड्रॉ में प्रवेश की कोशिश करेंगे। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों को युगल के लिए मुख्य ड्रॉ में शामिल किया गया है।

Asia Cup 2022: पाक के खिलाफ भारत को बदलनी होगी रणनीति, पेस बैटरी से रहना होगा सतर्क

कंटेडर मस्कट 2022 के लिए भारतीय Table Tennis टीम
पुरुष एकल

क्वालीफायर्स- हरमीत देसाई, मानव ठक्कर

महिला एकल Table Tennis

मुख्य ड्रॉ- मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला, अर्चना कामत, अहिका मुखर्जी

क्वालीफायर्स- सुतीर्था मुखर्जी, दीया चितले, प्राप्ति सेन

Ravindra Jadeja टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर, घुटने की चोट की कराएंगे सर्जरी

पुरुष युगल

मुख्य ड्रॉ- मानव ठक्कर /हरमीत देसाई

महिला युगल

मुख्य ड्रॉ- मनिका बत्रा /अर्चना कामत, प्राप्ति सेन /अहिका मुखर्जी, दीया चितले /श्रीजा अकुला

मिश्रित युगल Table Tennis

मुख्य ड्रॉ- मानव ठक्कर /अर्चना कामत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here