#FrenchOpen: जीत के साथ शुरू किया नडाल ने खिताबी अभियान, दूसरे राउंड में पहुंचे

0
549

बुल्गारिया के ईगोर गेरोसिमोव को सीधे सेटों में दी मात

नई दिल्ली। स्पेनिश दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल French Open 2020 के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। पहले राउंड में नडाल ने बुल्गारिया के ईगोर गेरोसिमोव को सीधे सेटों में 4-6, 4-6,2-6 से हराकर अपने खिताबी अभियान की शुरूआत की।
नडाल ने पहले दोनों सेटों में ईगोर की सर्विस ब्रेक कर आसानी ने जीत दर्ज की। तीसरे सेट में नडाल पहले गेम में ही ईगोर की सर्विस ब्रेक करने में सफल रहे। यह सेट उन्होंने 2-6 से जीतकर मैच अपने नाम किया।

रिकॉर्ड 13वें French Open पर निगाह लगाए बैठे नडाल का इस टूर्नामेंट के फाइनल तक सफर आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि उन्हें इस दौर में कई अच्छे खिलाड़ियों का सामना करना है।

ईगोर US Open में अंतिम-आठ में एलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ पहुंचे थे। जिन्होंने ज्वेरेव को यह मैच आसानी नहीं जीतने दिया था। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि नडाल का French Open 2020 सेमीफाइनल मुकाबला पिछले साल के उप विजेता और यूएस ओपन चैंपियन डोमिनिक थिएम से हो सकता है। वहीं, विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक पहले दौर में स्वीडन के मिकाइल यमर का सामना करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here