Italian Open के क्वार्टरफाइनल में बोपन्ना-शापोलावा

0
666
Rohan Bopanna-Shapovalov enter quarterfinals of Italian Open
Advertisement

Italian Open प्री क्वार्टरफाइनल में शीर्ष वरीय जोड़ी को दी मात

नई दिल्ली। भारत के Rohan Bopanna और उनके जोड़ीदार कनाडा के डेनिस शापोवालोव Italian Open के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। प्री क्वार्टरफाइनल में उन्होंने शीर्ष वरीयता प्राप्त कोलंबिया की जोड़ी जुआन सेबेस्टियन कबाल और रॉबर्ट फराह को कड़े संघर्ष में मात दी।

Rohan Bopanna और शापोवालोव ने शीर्ष वरीयता कबाल और फराह को 6-3, 3-6, 10-5 से हराया और Italian Open के अंतिम आठ में जगह बनाई। बोपन्ना और शापोवालोव पिछले सप्ताह समाप्त हुए वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे थे। यह उनका लगातार दूसरा क्वॉर्टरफाइनल है।

भारतीय और कनाडाई खिलाड़ी की जोड़ी ने पहला सेट 6-3 से जीत लिया लेकिन दूसरा सेट टॉप सीड जोड़ी को 3-6 से गंवा बैठे। सुपर टाई ब्रेक में बोपन्ना और शापोवालोव ने बेहतर तालमेल दिखाते हुए 10-5 से जीत हासिल कर कबाल और फराह को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

अब फ्रांसीसी जोड़ी से टक्कर

Italian Open के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए Rohan Bopanna और शापोवालोव का मुकाबला फ्रांसीसी जोड़ी जेरेमी चार्डी और फेब्रिस मार्टिन से होगा। इसके अलावा कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने इटालियन ओपन के पुरुष वर्ग में स्पेनिश क्वॉलिफायर पेड्रो मार्टिनेज पर जीत से तीसरे दौर में जगह बनाई, जबकि महिला वर्ग में गार्बाइन मुगुरूजा और दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा अगले दौर में पहुंची।

Rafael Nadal से भिड़ेंगे लाजोविच

दुसान लाजोविच ने मिलोस राओनिच को 7-6 4-6 6-2 से शिकस्त दी और अब उनका सामना नौ बार के रोम चैंपियन Rafael Nadal से होगा। फ्रेंच ओपन की तैयारियों के लिए आयोजित इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में शापोवालोव ने मार्टिनेज को 6-4 6-4 से पराजित किया। फ्रेंच ओपन 10 दिन बाद शुरू होगा।

Italian Open: महिलाओं में गॉफ बाहर

महिलाओं के वर्ग में नौंवी वरीय मुगुरूजा ने 16 वर्षीय कोको गॉफ को 7-6 3-6 6-3 से शिकस्त दी जो क्ले कोर्ट पर अपना पहला पेशेवर टूर्नामेंट खेल रही हैं। कुज्नेत्सोवा ने 14वीं वरीय एनेट कोंटावेट को 4-6 7-5 6-3 से हराया और अब उनका सामना दो बार की रोम चैंपियन एलिना स्वितोलिना से होगा। पिछले साल की फ्रेंच ओपन उप विजेता मार्केटा वोंड्रोयूसोवा ने हॉलैंड की क्वॉलिफायर अरांता रस को और यूलिया पुतिनतसेवा ने आठवीं वरीय पेत्रा मार्तिच को हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here