French Open में रोमांच का चरम, कार्लोस अल्कराज भी सेमीफाइनल में; अब जोकोविच से होगी टक्कर

0
92
French Open World number 1 Carlos Alcaraz will face Novak Djokovic in the semi-finals after beating Stefanos Tsitsipas in the quarter finals
Advertisement

पैरिस। French Open: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज का फ्रेंच ओपन में शानदार प्रदर्शन जारी है। रोमांचक मुकाबले में स्टेफानोस सितसिपास को सीधे सेटों में हराकर अल्कराज सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। कार्लोस ने मास्टरक्लास प्रदर्शन किया। 20 वर्षीय कार्लोस जो टूर्नामेंट की शीर्ष वरीयता प्राप्त है ने 6-2, 6-1, 7-6(5) से जीत के साथ मैच में अपना दबदबा बनाया।

WTC Final: साफ होने लगी प्लेइंग XI की तस्वीर, सीनियर खिलाड़ियों को देनी होगी कुर्बानी

अल्कराज ने दिखाया शानदार खेल

अल्कराज ने पूरे मैच में अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया। उन्होंने शक्तिशाली बेसलाइन शॉट्स और पूरी तरह से कंट्रोल ड्रॉप शॉट्स का प्रदर्शन किया। सितसिपास के पास कार्लोस अल्कराज का कोई जवाब नहीं था। इस जीत से अल्कराज French Open के सेमीफाइनल में पहुंच गए है, जहां अब उनका सामना नोवाक जोकोविच से होगा। यह मुकाबला रोमांचक होने वाला है। अल्कराज ने आगामी मैच के बारे में अपना उत्साह व्यक्त किया और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों में से एक के खिलाफ खेलने की उत्सुकता जाहिर की।

French Open: सेमीफाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, अब इतिहास रचने से महज दो कदम दूर

जोकोविक को हराना नहीं होगा आसान

अलकराज ने कहा French Open का अगला मैच ऐसा है जिसे हर कोई देखना चाहता है। मैं कहूंगा कि यह खेलने और देखने के लिए वास्तव में अच्छा मैच होगा। मैं वास्तव में यह मैच भी खेलना चाहता था। मैं हमेशा कहता हूं कि यदि आप सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हैं तो आपको सर्वश्रेष्ठ को हराना होगा। नोवाक जोकोविच अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों में से एक हैं, इसलिए यह वास्तव में कड़ा मुकाबला होने वाला है।

SL vs AFG: तीसरा और निर्णायक मैच आज, जो जीतेगा वो बनेगा सीरीज का सिकंदर

एटीपी रैंकिंग होगी दांव पर

अल्कराज ने कहा कि मेरे लिए यह कड़ी चुनौती है। लेकिन मैं French Open के उस मैच का इंतजार कर रहा हूं। अगर अल्कराज जोकोविच को मात देकर फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह अपनी प्रतिष्ठित नंबर 1 एटीपी रैंकिंग को बरकरार रखेंगे। हालांकि, जोकोविच को हराना इतना आसान नहीं होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here