WTC Final Live: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन, स्मिथ और हेड ने की 251 रन की साजेदारी

0
112
WTC Final Live: Australia's name on the first day, Smith and Head shared a 251-run partnership latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

लंदन। World Test Championship Final 2023(WTC Final) में आज पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 85 ओवर में 3 विकेट खोकर 327 रन बना लिए है। टीम ने तीसरे सेशन में 34 ओवर में 157 रन बनाए। इंग्लैंड के ऐतिहासिक द ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पहले सेशन में आए दबाव के बाद दूसरे और तीसरे सेशन में जबरदस्त वापसी की। भारतीय टीम के गेंदबाज पहले सेशन के बाद में विकेट के लिए तरसते नजर आए। टीम के लिए ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने 365 गेंदों में 251 रन की बड़ी साझेदारी की। हेड ने 156 गेंदों में नाबाद 146 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, स्मिथ 227 गेंदों में नाबाद 95 रन बनाकर शतक के करीब खड़े है। टीम ने दूसरे सेशन में 28 ओवर में 97 रन बनाए थे। भारत की ओर से इस सेशन में मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिया। शमी ने लाबुशेन को सिर्फ 23 रन पर बोल्ड आउट किया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले सेशन में 23 ओवर में 2 विकेट खोकर 73 रन बनाए थे। टीम के लिए ओपनर डेविड वार्नर ने 60 गेंदों में 43 रन बनाए। वहीं, उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले ही सिराज की गेंद पर विकेटकीपर के एस भरत द्वारा कैच आउट हो गए। फिलहाल क्रीज पर स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन मौजूद है। स्मिथ ने 7 गेंदों में सिर्फ 2 रन तथा लाबुशेन 61 गेंदों में 26 रन बना लिए है। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिए है।

French Open में रोमांच का चरम, कार्लोस अल्कराज भी सेमीफाइनल में; अब जोकोविच से होगी टक्कर

Australia की प्लेइंग-11: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी(विकेटकीपर), पैट कमिंस(कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

Team India की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा(कप्तान) शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत(विकेटकीपर) रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

WTC Final: साफ होने लगी प्लेइंग XI की तस्वीर, सीनियर खिलाड़ियों को देनी होगी कुर्बानी

इंग्लैंड में भारत पर भारी है ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत से ज्यादा मैच खेले है। जहां कंगारूओं का जीत प्रतिशत भारत से कहीं गुना ज्यादा है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां कुल 176 मैच खेले है। जिसमें उसने 54 मुकाबले जीते है तथा 54 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 68 मुकाबले ड्रॉ रहे है। Team India की बात करें तो, भारत ने इंग्लैंड की सरजमीन पर कुल 68 मुकाबले खेले है। जिसमें टीम को 37 मैचों में हार का सामना करना पड़ा तथा सिर्फ 9 मैचों में ही जीत हासिल हुई। ऐसे आज WTC Final के महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से कई गुना ज्यादा अनुभव के साथ खेलने उतरेगी। अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में दोनों टीमों के बीच कुल 106 मैच खेले गए है। जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 44 मैच तथा Team India ने 34 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, 29 मुकाबले ड्रॉ रहे है।

SL vs AFG: तीसरा और निर्णायक मैच आज, जो जीतेगा वो बनेगा सीरीज का सिकंदर

गेंदबाजों को दिखाना होगा दम

इंग्लैंड की परिस्थितियां गेंदबाजों के मुफीद मानी जाती हैं और Team India ने पिछले दौरे पर यहां अच्छा किया था। मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, इन सभी ने इंग्लैंड के हालात में अच्छा किया है और WTC Final में भी टीम इंडिया यही उम्मीद करेगी। शमी से टीम को सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी। उनकी जिस तरह की गेंदबाजी है वह ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कहर बनकर टूट सकते हैं। वह गेंद को अच्छी सीम और स्विंग कराते हैं। टीम इंडिया के लिए यहां एक और माथापच्ची होगी। ये लगभग तय है कि भारत एक स्पिनर के साथ उतरेगा।

French Open: सेमीफाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, अब इतिहास रचने से महज दो कदम दूर

पिच होगी उछाल भरी, मौसम पर संशय

ओवल में इस WTC Final के साथ ही इतिहास रचने जा रहा है। 143 साल के टेस्ट इतिहास में ये पहली बार होगा कि ओवल में जून के महीने में टेस्ट मैच होगा। ऐसे में यहां कि पिच इस समय कैसी खेलती है ये बता पाना आंकड़ों के लिहाज से नामुमकिन है। जून के महीने में यहां टेस्ट मैच नहीं खेला गया है। ऐसे में क्यूरेटर की बात को मानें तो पिच में उछाल होगा और ये टूटेगी नहीं। मौसम का असर भी पिच पर पड़ता है। मौसम की बात करें तो शुरुआती तीन दिन मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है लेकिन चौथे और पांचवें दिन बारिश हो सकती है।

WTC Final: 10 साल का सूखा होगा खत्म, आज से टेस्ट के विश्वकप की जंग

विराट के निशाने पर ये रिकॉर्ड!

विराट कोहली के पास WTC Final में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 टेस्ट रन पूरा करने का एक अच्छा मौका होगा। विराट के इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 1979 रन हैं। उन्हें 2000 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 21 रनों की जरूरत है। वो भारत के लिए ऐसा करने वाले कुल 5वें बल्लेबाज बनेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here