Australian Open 2021: शिड्यूल जारी, 21 फरवरी को फाइनल

0
988

Australian Open 2021: 8 से 21 फरवरी तक होगा आयोजन 

नई दिल्ली। Australian Open: साल का पहला ग्रैंडस्लैम यानी ऑस्ट्रेलियन ओपन फरवरी के महीने में खेला जाएगा। आयोजकों ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। कोरोना वायरस महामारी के बीच ये टूर्नामेंट लगभग अपने तय समय पर खेला जाएगा। Australian Open का आयोजन 8 से 21 फरवरी तक होगा। पहले यह 18 से 31 जनवरी तक होना था। क्वालिफाइंग मुकाबले दोहा और कतर में खेले जाएंगे। यह 10 से 13 जनवरी के बीच होंगे। तीन वॉर्म अप मैच 31 जनवरी से शुरु होंगे।

Wrestling World Cup में भारत की Anshu Malik ने जीता रजत पदक

ATP टूर कैलेंडर में कुछ बदलाव हुए हैं। साल 2021 के पहले सात सप्ताह के शेड्यूल की घोषणा एटीपी द्वारा की गई है। इस शेड्यूल के तहत दोहा में 10 से 13 जनवरी तक ऑस्ट्रेलियन ओपन मेंस क्वालीफाइंग मैच होंगे। इसके बाद फरवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन होगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह से शेड्यूल में बदलाव किए जा रहे हैं। यही कारण है कि एटीपी ने एक-साथ साल के पूरे कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है।

प्लेयर्स को 15 से 18 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा। इसके बाद 14 दिन वे क्वारैंटाइन रहेंगे। सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम (Australian Open) में फैन्स को एंट्री मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि मेलबर्न में 25 से 50% फैन्स मैच देख सकते हैं। टूर्नामेंट में रोजर फेडरर के खेलने की उम्मीद कम है। क्योंकि इस वे घुटने की सर्जरी के बाद रिकवर कर रहे हैं।

IND vs AUS 1st Test Live: Virat Kohli का रिकॉर्ड, भारत का स्कोर 6/233

Australian Open: दर्शकों को मिल सकती अनुमति 

Australian Open में दर्शकों को एरेना में पहुंचने की अनुमति मिल सकती है, क्योंकि मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारत और मेजबानों के बीच लंबी सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस टेनिस टूर्नामेंट में भी दर्शकों को मुकाबले देखने की छूट मिल सकती है। उधर, साल के अन्य तीन ग्रैंड स्लैम को लेकर भी एटीपी जल्द ऐलान कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here