Challenger Trophy: बल्लेबाजी में लोमरोड की सूनामी, सीपी सिंह और दिव्य प्रताप का ऑलराउंडर प्रदर्शन

0
1517

महिपाल लोमरोड ने ठोके 129 रन, टूर्नामेंट के पहले शतक के बाद भी टीम को मिली हार

Challenger Trophy के तीसरे दिन पार्थसारथी शर्मा एकादश, हनुमंत सिंह एकादश और एसके जिब्बू एकादश ने जीते मैच

जयपुर। राज्य स्तरीय टी20 सीनियर Challenger Trophy के तीसरे दिन पार्थसारथी शर्मा एकादश, हनुमंत सिंह एकादश और एसके जिब्बू एकादश ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की। तीसरे दिन का मुख्य आकर्षण लक्ष्मण सिंह एकादश के कप्तान महिपाल लोमरोड़ का तूफानी शतक रहा। पहले दो मैचों में असफल् रहे लोमरोड ने एसके जिब्बू एकादश के खिलाफ 129 रनों की धुंआधार पारी खेलकर चैलेंजेर ट्राॅफी का पहला शतक ठोका। हालांकि उनके लिए निराशा की बात यह रही कि वो अपनी टीम को इस शानदार पारी के बावजूद जीत नहीं दिला सके। मैच में लक्ष्मण सिंह एकादश ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। जबकि सीपी सिंह और दिव्य प्रताप ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सभी को आकर्षित किया।

Challenger Trophy day 3 rca rajasthan cricket association uodate mahipal lomror latest sports news in hindi 4

पहला मैच- पार्थसारथी शर्मा एकादश VS शमशेर सिंह एकादश, SMS स्टेडियम (पार्थ सारथी एकादश जीती)

Challenger Trophy के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्थसारथी शर्मा एकादश ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए राहुल तोमर ने 35, सी पी सिंह ने 30 और अंशुल घरवाल ने 17 रनों का योगदान दिया। शमशेर सिंह एकादश की तरफ से अशोक शर्मा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर्स में महज 20 रन देकर 3 विकेट झटके।

135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शमशेर सिंह एकादश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी। और 10 रन से मैच हार गई। टीम के लिए अजय राज ने 45 और सोनाराम जाट ने 43 रनों की पारी खेली। पार्थसारथी शर्मा एकादश के लिए सीपी सिंह ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में 30 रन बनाने के बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर 2 विकेट झटके। अंशुमन हाडा को भी 2 विकेट मिले।

दूसरा मैच- राजसिंह डूंगरपुर एकादश VS हनुमंत सिंह एकादश, SMS स्टेडियम (हनुमंत सिंह एकादश जीती)

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजसिंह डूंगरपुर एकादश ने 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 131 रनों का स्कोर खड़ा किया। हर्ष वैष्णव ने 38, अरशद खान ने 31, राजेश बिश्नोई सीनियर ने 20 और राजकुमार सैनी ने 20 रनों का योगदान दिया। हनुमंत सिंह एकादश के गेंदबाजों में अभिमन्यू लांबा ने 21 रन देकर 3 विकेट और दिव्य प्रताप ने महज 4 रन देकर 2 विकेट झटके।

जवाब में हनुमंत सिंह एकादश ने 18.5 ओवर्स में ही 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया। दिव्य प्रताप ने 71 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि शाबाज खान ने 28 रनों का योगदान दिया। राजसिंह डूंगरपुर के हितेश पटेल ने 27 रन देकर 2 विकेट झटके।

Australian Open 2021: शिड्यूल जारी, 21 फरवरी को फाइनल

IND vs AUS 1st Test Live: Virat Kohli का रिकॉर्ड, भारत का स्कोर 6/233

तीसरा मैच- लक्ष्मण सिंह एकादश VS एसके जिब्बू एकादश, के एल सैनी स्टेडियम (एसके जिब्बू एकादश जीती)

पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्मण सिंह एकादश ने 20 ओवर्स में 194 रनों का विशााल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए कप्तान महिपाल लोमरोड ने 129 रनों की तूफानी पारी खेली। लोमरोड की इसी पारी के दम पर लक्ष्मण सिंह एकादश 194 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी।

जवाब में एसके जिब्बू एकादश के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारीपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर्स में 198 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। एसके जिब्बू एकादश के लिए कार्तिकेय चैधरी ने 43, विमोह राना ने 39 और दिव्य गजराज ने 39 रनों की पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here