Australian Open 2022 में दोहरे मापदंड, कोरोना टीका नहीं लगा तो भारत के अमन को रोका, जोकोविच को इजाजत

0
382
Australian Open 2022 indian aman dahiya denied entry but novak djokovic allowed without corona vaccination
Advertisement

नई दिल्ली। Australian Open 2022: भारत के 17 वर्षीय अमन दहिया ऑस्ट्रेलियन ओपन जूनियर चैंपियनशिप नहीं खेल पाएंगे। टूर्नामेंट में क्वालिफाई करने के बाद अमन ने आयोजकों से चिकित्सीय छूट देने का आवेदन किया था, जिसे खारिज कर दिया गया है। यही कारण है कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में क्वालिफाई करने के बाद भी अमन को इसमें खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा।

Bhanuka Rajapaksa ने महज 23 मैच खेलने के बाद रिटायरमेंट का किया ऐलान, जानिए वजह

आयोजकों ने Australian Open 2022 में हिस्सा लेने वाले सभी जूनियर खिलाड़ियों के लिए कोरोना टीकाकरण होने की अनिवार्यता को लागू किया है। भारत में 18 साल से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण जनवरी महीने से ही शुरू हुआ है। ऐसे में अमन को भी अभी तक टीका नहीं लग सका है। अमन दुनिया के 78वें नंबर के खिलाड़ी हैं।

उनके कोच जिनेश रावल ने कहा कि आयोजकों के दोहरे मापदंड क्यों। हालात मायने नहीं रखते। नियम यही है कि अगर आपने ने दोनों डोज नहीं ली है तो आप नहीं खेल सकते। तो फिर जोकोविच को क्यों प्रवेश दिया गया। कोर्ट पर जोकोविच को विशेष इलाज मिल सकता है लेकिन इंट्री सभी के लिए समान होनी चाहिए। खासकर इस मामले में। यह सीधे सरकार से जुड़ा कानूनी मामला है। अमन के नाम 15 आईटीएफ जूनियर खिताब हैं, जिसमें आठ एकल और सात युगल खिताब हैं।

Ashes Series 4th Test : पहले दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 126/3

Australian Open 2022 में भाग लेने के लिए टीकाकरण जरूरी

विक्टोरिया प्रदेश सरकार ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्हीं खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों को प्रवेश की अनुमति दी है जिन्हें कोरोना के टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं।

ICC Test Ranking: जसप्रीत बुमराह की टॉप-10 में हुई वापसी, विराट को हुआ नुकसान

नोवाक जोकोविच को मिली विशेष छूट

वहीं अब चर्चा इस बात की चल पड़ी है कि जब नोवाक जोकोविच को कोरोना टीकाकरण की अनिवार्यता से छूट मिल सकती है तो भारत के अमन को क्यो नहीं। जोकोविच लगातार ये बताने से इनकार कर रहे थे कि उन्होंने कोरोना का टीका लगवाया है या नहीं। जबकि Australian Open 2022 के लिए टीका की अनिवार्यता लागू है। ऐसे में संभावना थी कि जोकोविच भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। लेकिन अब खुद जोकोविच का ही कहना है कि उन्हें विशेष छूट दे दी गई है और अब वो टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्हें अपवाद के तौर पर आस्ट्रेलिया जाने की अनुमति मिल गई है। जोकोविच ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, ’मैंने ब्रेक के दौरान अपने परिवार वालों के साथ शानदार क्वॉलिटी समय बिताया है और आज मैं विशेष छूट के साथ जा रहा हूं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here