Corona: लियोनल मेसी की रिपोर्ट निगेटिव, फ्रांस लौटे, पीएसजी को राहत

0
457
Corona Lionel Messi report negative, returned to France, relief to PSG latest football news
Image Credit: REUTERS/Stephane Mahe
Advertisement

पेरिस। Corona: दुनिया में सबसे ज्यादा सात बार बैलेन डीऑर अवॉर्ड जीत चुके पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद वह बुधवार को पेरिस पहुंच गए। अर्जेंटीना में सर्दियों की छुट्टियों के लिए गए मेसी पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

Australian Open 2022 में दोहरे मापदंड, कोरोना टीका नहीं लगा तो भारत के अमन को रोका, जोकोविच को इजाजत

अब 34 वर्षीय मेसी की पीएसजी के डॉक्टर दोबारा Corona जांच करेंगे। इसके बाद ही यह फैसला किया जाएगा कि वह लियोन के खिलाफ नौ जनवरी को होने वाले फ्रेंच लीग वन मैच में खेलेंगे या नहीं।

मेसी को सोमवार (3 जनवरी) रात फ्रेंच कप में खेलना था। मैच से पहले टीम के खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट हुआ। इस दौरान मेसी सहित चार खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। मेसी के अलावा वेनेस के खिलाफ मैच से पहले लेफ्ट बैक जुआन बेर्नाट, बैकअप गोलकीपर सर्जियो रिको और 19 साल के मिडफील्डर नाथन बितुमाजाला भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।

Bhanuka Rajapaksa ने महज 23 मैच खेलने के बाद रिटायरमेंट का किया ऐलान, जानिए वजह

Coronaपॉजिटिव पाए जाने के बाद मेसी ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी के लिए पीएसजी के साथ अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। वे लीग-1 के 11 मैच में सिर्फ एक गोल कर सके हैं। वहीं, चैंपियंस लीग में पीएसजी के लिए उन्होंने पांच मैच में पांच गोल दागे हैं। उन्होंने 11 अगस्त को क्लब के साथ करार किया था। पीसएजी के लिए छह गोल करने के अलावा पांच गोल असिस्ट भी किया है।

Carabao Cup: लिवरपूल में फूटा कोरोना बम

लिवरपूल और आर्सनल के बीच होने वाला इंग्लिश लीग कप सेमीफाइनल स्थगित कर दिया गया है। दोनों टीमों के बीच गुरुवार को यह मुकाबला खेला जाना था लेकिन लिवरपूल क्लब के खिलाड़ियों और स्टॉफ के Corona संक्रमित होने की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा।

Ashes Series 4th Test : पहले दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 126/3

दरअसल लिवरपूल फुटबॉल क्लब ने टीम में कोरोना संक्रमण के मामले आने के कारण आर्सनल के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले को स्थगित करने का अनुरोध किया था। इससे पहले खिलाड़ियों और स्टॉफ के बीच कोरोना के नए मामले आने से पहला अभ्यास सत्र भी रद्द कर दिया गया था। इसके अलावा लिवरपूल के कई खिलाड़ी चोटों से प्रभावित हैं और सादियो माने तथा मोहम्मद सालाह अफ्रीकी कप आफ नेशंस खेलने जा चुके हैं जिससे टीम के पास खिलाड़ी उपलब्ध नहीं है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here