नई दिल्ली। Khelo India University Games (खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022) का समापन हो गया है। मेजबान जैन यूनिवर्सिटी सर्वाधिक 20 गोल्ड मैडल जीतकर चैंपियन बनी है। जबकि जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी 17 स्वर्ण के साथ दूसरे और गत विजेता पंजाब यूनिवर्सिटी 15 स्वर्ण पदक के साथ तीसरा स्थान हांसिल करने में सफल रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
Many congratulations to @JainDeemedtbUnv on being 👑 the Champions of #KIUG2021 Bengaluru 🎊💐
With a rich haul of 2️⃣0️⃣🥇 medals, the host University maintained its lead over the days & went on the become the Winners of 2nd edition of #KIUG & 🌟 on TOP 🔝 with 32 🏅(20🥇7 🥈5🥉) pic.twitter.com/soUZYlatfp
— SAI Media (@Media_SAI) May 3, 2022
जैन यूनिवर्सिटी के तैराक शिवा श्रीधर Khelo India University Games के सबसे सफल एथलीट बने। श्रीधर ने सर्वाधिक सात स्वर्ण और दो रजत पदक जीते। उन्होंने 200 मीटर मेडले में राष्ट्रीय कीर्तिमान भी स्थापित किया। खेलों के दौरान कुल 97 गेम्स रिकॉर्ड बनाए गए या उन्हें बराबर किया गया, जबकि दो राष्ट्रीय कीर्तिमान भी बने। महिला तैराक श्रुंगी बांदेकर ने चार स्वर्ण और एक रजत जीता।
Starting with Cynosure YOGA performance 🧘the Closing Ceremony of #KIUG2021 was sprinkled with vibrant cultural display through a series of mesmerizing performances🤩
Have a look at the glimpses from the glittery closing eve of #KheloIndia University Games 2021 🤩 pic.twitter.com/EUVXZfcbBq
— Khelo India (@kheloindia) May 3, 2022
अब टारगेट ओलंपिकः शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत खेलों में भी सुपर पावर बनने की तैयारियों में जुट गया है। पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू किए गए फिट इंडिया, खेलो इंडिया और Khelo India University Games इसी की परिणिती है। इन नवाचारों के सुखद परिणाम देखने को मिल रहे हैं। 2014 के बाद ओलंपिक, एशियाई और पैरालंपिक आयोजन में देश के पदकों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि 2047 में देश जब आजादी की सौवीं वर्षगांठ मनाएगा तब तक ओलंपिक की पदक तालिका में भारत एक से पांचवें स्थान तक होगा। उन्होंने कहा कि इन खेलों के परिणाम जल्द देश के एक खेल राष्ट्र के रूप में देखने को मिलेंगे।
IPL 2022: हार के चौके से बचना चाहेगी बैंगलोर, Chennai Super Kings से आज दूसरा मुकाबला
खेलो इंडिया ने दी खिलाड़ियों को पहचानः ठाकुर
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले Khelo India Youth Games में स्वर्ण जीतने वाले तैराक श्रीहरि नटराज को कौन जानता था, लेकिन वह बाद में देश के लिए टोक्यो ओलंपिक में खेले। उन्होंने कहा कि इन खेलों का आयोजन विश्व यूनिवर्सिटी खेलों के समान हुआ है। इन खेलों से यहां स्वर्ण जीतने वाली भारोत्तोलक कोमल कोहड़, 200, 400 मीटर का स्वर्ण जीतने वाली प्रिया मोहन, जूडो में स्वर्ण जीतने वाली किसान की बेटी प्रिया गुलिया जैसे खिलाड़ी निकले हैं। खेल मंत्री ने कहा कि इन खेलों में कबड्डी का स्वर्ण और रजत जीतने वाली टीमों के खिलाड़ी प्रो कबड्डी लीग की बोली में शामिल किए जाएंगे।
IPL 2022: Punjab Kings ने Gujarat Titans को 8 विकेट से ठोका
कोटा, कुरुक्षेत्र कबड्डी में बने विजेता
कोटा यूनिवर्सिटी ने Khelo India University Games में पुरुषों में कबड्डी का खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी, भिवानी को 52-37 से हराया। डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी और जीएनडीयू को कांस्य मिला। महिलाओं के फाइनल में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने एमडीयू रोहतक को 46-19 से हराया। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी और सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी, पुणे को कांस्य मिला।