नई दिल्ली। Pro kabaddi League: ’पंगा’ लेने का सीजन फिर से दस्तक देने वाला है। जी हां हम बात कर रहे हैं। प्रो कबड्डी सीजन 10 की। 2 दिसंबर से शुरू होने वाले प्रो कबड्डी के नए सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी सोमवार से शुरू हो गई और आज इसका आखिरी दिन है। आगामी सीजन में कुल 12 टीमें शिरकत करेंगी और देश के 12 शहरों में प्रो कबड्डी लीग यानी पीकेएल 10 के मुकाबलों का कैरावन फॉर्मेट में आयोजन किया जाएगा।
We told you, this was indeed going to be 𝐙𝐀𝐁𝐀𝐑𝐃𝐔𝐒𝐓 🔨💥
Presenting the top 5️⃣ buys of the first day of the #PKLSeason10 Player Auction 🔥#ProKabaddi #PKLPlayerAuction #Kabaddi pic.twitter.com/hJKnPLm5vh
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 9, 2023
PKL 2023 ऑक्शन के पहले दिन पवन सहरावत, विकास कंडोला, मनिंदर सिंह, मंजीत, रोहित गुलिया जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों ने अपने साथ जोड़ा। Pro kabaddi League नीलामी में करीब 500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसके साथ ही इस सीज़न के प्लेयर पूल में ’खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023’ की दो फाइनलिस्ट टीम के 24 खिलाड़ी भी शामिल हैं।
Asian Games 2023: ईरान से छीना सोना, कबड्डी का एशियाई चैंपियन बना भारत
ये खिलाड़ी हुए रिटेन
PKL 10 ऑक्शन से कुछ दिन पहले 12 टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया था, जिसमें परदीप नरवाल, नवीन कुमार, अर्जुन देशवाल और असलम इनामदार जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे। लीग ने आगामी सीजन के लिए एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स, रिटेन्ड यंग प्लेयर्स और मौजूदा न्यू यंग प्लेयर्स की लिस्ट जारी की थी। जिसमें 3 कैटेगरी में कुल 84 खिलाड़ियों को बरक़रार रखा गया था। नीलामी के दौरान घरेलू और ओवरसीज प्लेयर्स को चार कैटेगरी में रखा गया है। केटेगरी ए में 30 लाख रुपए, बी में 20 लाख, सी में 13 लाख और डी कैटेगरी में 9 लाख रुपए तक बोली लगाई जा रही है।
Rules❓ Salary purse❓ FBM card❓
Don’t worry, we’ve got you covered for all #PKLPlayerAuction rules 🗒️🖊️#ProKabaddi #Season10 #AuctionPanga #AuctionRules pic.twitter.com/vTmnDrLKyp
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 8, 2023
Pro kabaddi League सीजन 10 के खिलाड़ी
यूपी योद्धा – विजय मलिक
पटना पाइरेट्स – मंजीत
यू मुम्बा – गिरीश मारुति एर्नाक, महेंद्र सिंह, गुमान सिंह
तेलुगु टाइटन्स – पवन कुमार सहरावत
पुनेरी पलटन – मोहम्मदरेज़ा चियानेह
Asian Games 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने तोड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड-एशियन गेम्स रिकॉर्ड, यहां देखिए लिस्ट
बंगाल वॉरियर्स – मनिंदर सिंह, नितिन रावल, शुभम शिंदे, श्रीकांत जाधव
गुजरात जायंट्स – फज़ल अत्राचली, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श, रोहित गुलिया, अकरम शेख, सोमबीर
दबंग दिल्ली – सुनील, मीतू शर्मा, आशु मलिक
बेंगलुरु बुल्स – विकास कंडोला, विशाल
हरियाणा स्टीलर्स – चंद्रन रंजीत, सिद्धार्थ सिरीश देसाई