PT Usha की अकादमी में अवैध कब्जे, मीडिया के सामने रो पड़ीं

0
269
Illegal occupation of PT Usha academy, she cried in front of the media
Advertisement

नई दिल्ली। PT Usha: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष उड़न परी पीटी ऊषा शनिवार (चार फरवरी) को मीडिया के सामने अचानक रो पड़ीं। वह केरल के कोझिकोड जिले में अपने अकादमी परिसर में किए जा रहे अवैध निर्माण से परेशान हैं। मीडिया के सामने रोते हुए उन्होंने बताया कि यह बच्चियों की सुरक्षा का मामला है। कोई बिना इजाजत के कैसे छात्राओं के कैंपस में घुस सकता है?

पीटी ऊषा ने कहा कि उनके सांसद बनने के बाद से यह मामला तेजी से बढ़ा है। उन्होंने मीडिया के सामने कहा, ’’अवैध निर्माण के बारे में पानागढ़ पंचायत को जानकारी दी गई है। अकादमी में ट्रेनिंग लेने वाली लड़कियों की सुरक्षा की जानी चाहिए। मुझ पर निजी हमले बढ़ते जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।“

Asia Cup 2023: पाकिस्तान से छिनेगी मेजबानी, यूएई में हो सकता है टूर्नामेंट, फैसला मार्च में

पीटी ऊषा ने सरकार से मांगी मदद

PT Usha को जुलाई 2022 में भाजपा द्वारा राज्य सभा के लिए नामित किया गया था। उन्होंने केरल की सरकार और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से इस मुद्दे में हस्तक्षेप करने और परिसर में कथित अतिक्रमण को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि महिला एथलीटों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।

कैंपस में ड्रग माफिया का खतरा

उन्होंने कहा, “ऊषा स्कूल की 25 महिला एथलीटों में से 11 उत्तर भारत से थीं। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक लिखित शिकायत दी है। कैंपस में बड़े स्तर पर कूड़ा डाला जा रहा है, जिसे ड्रग माफिया का भी खतरा है, लेकिन स्थानीय पंचायत अकादमी प्रबंधन को चारदीवारी बनाने नहीं दे रही है।’’

Doping Scandal: 10 खिलाड़ी डोप टेस्ट में फंसे, इनमें सात राष्ट्रीय पदक विजेता

चांडी सरकार ने लीज पर दी थी जमीन

PT Usha ने कहा, “कैंपस के ठीक बीच में किसी ने अवैध निर्माण किया था और जब हमने पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसके लिए पंचायत अधिकारियों की मंजूरी है। इस अतिक्रमण पर सवाल उठाने पर स्कूल प्रबंधन को भी अभद्र व्यवहार का शिकार होना पड़ा। 30 एकड़ की जमीन पर ऊषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स स्थित है। राज्य की पिछली ओमान चांडी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 30 साल के लिए उन्हें यह लीज पर मिली थी।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here