बार्सिलोना। चोटिल लियोन मेसी की गैरमौजूदगी में बार्सिलोना को स्पेनिशा फुटबॉल लीग ला लीगा में एइबर के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। कप्तान किके गार्सिया ने रोनाल्ड आराउजो की गलती का फायदा उठाकर 57वें मिनट में शानदार गोल करते हुए एइबर की टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि उसकी यह बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रह पाई और बार्सिलोना ने 10 मिनट बाद ही बराबरी हासिल कर ली। ओसमाने डेंबले ने 67वें मिनट में दायें पैर से जोरदार किक के सहारे गोल करके बार्सिलोना को 1-1 से बराबरी दिला दी।
World Test Championship की जंग हुई रोचक
मेसी एड़ी की चोट से उबर रहे हैं और इसलिए वह इस मैच में खेलने नहीं उतरे। लेकिन उन्होंने स्टैंड्स में बैठकर ही मैच का आनंद लिया। एइबर से ड्रॉ खेलने के बाद बार्सिलोना ला लीगा की अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि एइबर 14वें नंबर पर है। अन्य मैचों में सेविया ने विलारीयल को हराया। वहीं, लेवांटे ने रीयल बेटिस पर 4-3 से जीत दर्ज की। वलाडोलिड ने कैडिज से 1-1 से ड्रॉ खेला।
Thailand Open: पीवी सिंधू को मिला आसान ड्रा
रशफोर्ड ने दागा मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए विजयी गोल
मैनचेस्टर। स्ट्राइकर मार्कस रशफोर्ड द्वारा इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेले गए मुकाबले में वोल्व्स को 1-0 से हरा दिया। ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले गए मुकाबले में मेजबान मैनचेस्टर युनाइटेड और वोल्व्स की टीम हाफ टाइम तक गोलरिहत ड्रॉ पर थी।
IND vs AUS Test Series: 2 साल से शतक नहीं लगा सका कोई ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज
वहीं, दूसरे हाफ में भी निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें अपना खाता नहीं खोल पाई थी, लेकिन इंजुरी टाइम (90+3वें मिनट) में रशफोर्ड ने शानदार गोल करते हुए मैनचेस्टर युनाइटेड को 1-0 की जीत दिला दी। रशफोर्ड का जुलाई के बाद से ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर यह पहला गोल था। इस जीत के बाद मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है और अब वह गत विजेता लिवरपूल से दो अंक ही पीछे है।
New Zealand ने पाकिस्तान को दी 101 रनों से मात
आर्सेनल ने ब्राइटन को हराया : स्थानापन्न खिलाड़ी एलेक्जेंद्र लाकाजटे के शानदार गोल के दम पर आर्सेनल ने ब्राइटन को 1-0 से शिकस्त दी। प्रीमियर लीग में किसी भी स्थानापन्न खिलाड़ी का यह सबसे तेज गोल है। लाकाजटे ने मैदान पर कदम रखने के 16 सेकेंड के अंदर ही गोल दाग दिया। उनसे पहले मैनचेस्टर सिटी के बर्नाडो सिल्वा ने 2019 में ब्राइटन के खिलाफ ही स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर कदम रखने के 17 सेकेंड के अंदर ही गोल कर दिया था।














































































