Lionel Messi से करार करने की कोशिश में मैनचेस्टर सिटी क्लब

0
874
Manchester City Club in trying to sign Lionel Messi latest sports news in hindi
Advertisement

कोच ने कहा, हमारे पास वित्तीय संसाधन मौजूद, Lionel Messi को साथ लाना चाहते हैं

लंदन। इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी ने बार्सिलोना के दिग्गज स्ट्राइकर lionel messi को अपने क्लब में शामिल करने की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं और सिटी के मैनेजर पेप गॉर्डियोला मेसी को जनवरी में ट्रासफर विंडो के तहत क्लब में लाना चाहते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, अर्जेटीना के मेसी का करार बार्सिलोना के साथ इस सत्र तक है और वह अगले सत्र में किसी भी क्लब में शामिल होने के लिए स्वतंत्र हैं।

Shikhar Dhawan के रिकार्ड्स पर फिरा पानी, पंजाब जीता

इंडियन Football Player बाला देवी ने स्काटिश लीग से किया करार

मैनचेस्टर सिटी के मुख्य फुटबॉल संचालन प्रबंधक उमर बेरदा ने कहा कि हमारे पास lionel messi के साथ कराने के लिए वित्तीय संसाधन हैं। हालांकि मेसी के साथ करार के लिए अन्य क्लब भी इच्छुक हैं जिसमें पेरिस सेंट जर्मेन, मैनचेस्टर युनाइटेड और चेल्सी भी शामिल हैं। यह सब मेसी पर ही निर्भर करता है कि वह किस नए क्लब को चुनते हैं या बार्सिलोना के साथ ही नया करार करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here