ISL 2020: ईस्ट बंगाल ने Chennaiyin FC से खेला ड्राॅ

0
683

ISL 2020: मेटी स्टीमन ने ईस्ट बंगाल के लिए दागे 2 शानदार गोल

नई दिल्ली। ISL 2020 में जर्मन मिडफील्डर मेटी स्टीमन के शानदार दो गोलों की मदद से एससी ईस्ट बंगाल ने Chennaiyin FC के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया। इस ड्रा से ईस्ट बंगाल हार से भले ही बच गया हो लेकिन टीम को अभी भी सीजन की पहली जीत की तलाश है। दोनों टीमों का सात मैचों में यह तीसरा ड्रॉ है।

IPL की तैयारी के लिए मुश्ताक अली ट्राॅफी में खेलेंगे Suresh Raina

ISL 2020 में Chennaiyin FC ने सात मैचों में दो जीते और दो हारे हैं। अब वह पाॅइंट टेबल में 9 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। जबकि ईस्ट बंगाल को अब तक चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम महज 3 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 10 नंबर पर मौजूद है।

शनिवार रात खेले गए मैच में Chennaiyin FC के लिए लालियानलजुएला चांग्ते ने 13वें और रहीम अली ने 64वें मिनट में गोल किया। जबकि लगातार पीछे चल रही एससी ईस्ट बंगाल के लिए मेटी स्टीमन ने 59वें और 68वें मिनट में दो गोल दाग कर टीम को संभावित हार से बचा लिया।

IND vs AUS 2nd Test LIVE: विहारी 21 रन बनाकर आउट, भारत 153/4

ISL 2020: पहला हाफ में चेन्नइयन को बढ़त

ISL 2020 के मैच के 13 वें मिनट में शानदार गोल से चेन्नईयन ने ईस्ट बंगाल के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना ली। Chennaiyin FC के लिए यह गोल लालियानलजुएला चांग्ते ने जैकब सिल्वेस्टर के असिस्ट पर दागा। मैच के 13वें मिनट में मिडफील्डर चांग्ते को सिल्वेस्टर से एक पास मिला, जिसे मिडफील्ड से 40 यॉर्ड से लेकर वह ईस्ट बंगाल के बॉक्स में घुसे और बॉल को नेट में डालकर सीजन का अपना पहला गोल किया और टीम को बढ़त दिला दी।

42वें मिनट में भी Chennaiyin FC के पास अपनी लीड को डबल करने का मौका था। लेकिन खिलाड़ी मौका गंवा बैठे। पहला हाफ चेन्नइयन एफसी की 1-0 की लीड के साथ समाप्त हुआ।

दूसरे हाफ में चरम पर रोमांच

मैच के दूसरे हाफ में दोनों टीमों के जबर्दस्त हमलों ने रोमांच को चरम पर पहुंच दिया। दूसरे हाफ में ईस्ट बंगाल की टीम दूसरे हाफ में दो बदलाव के साथ उतरी। इसका असर भी दिखाई दिया, जबकि 59वें मिनट में जर्मन मिडफील्डर मेटी स्टीमन ने शानदार गोल की मदद से मैच को 1-1 बराबरी पर ला खड़ा किया।

Sushil Kumar नहीं लेंगे राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा

हालांकि ईस्ट बंगाल की यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी और Chennaiyin FC ने 64वें मिनट में गोल कर मैच में फिर से 2-1 की बढ़त बना ली। इसके तुरंत बाद ईस्ट बंगाल ने एक बार से फिर से काउंटर अटैक किया और स्टीमन ने 68वें मिनट में एक और बेहतरीन गोल कर ईस्ट बंगाल को अपने दम पर 2-2 की बराबरी पर ला दिया। ISL 2020 का यह मैच इसी स्कोर पर समाप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here