इंडियन Football Player बाला देवी ने स्काटिश लीग से किया करार

0
1080
Indian football player Bala Devi signed with Scottish League
Advertisement

स्काॅटलैंड में की Football के मैदान पर वापसी

भारतीय महिला फुटबाॅल टीम की फाॅरवर्ड खेलेंगी हर्ट्स वुमेन से

नई दिल्ली। भारतीय महिला Football टीम की फॉरवर्ड बाला देवी ने स्कॉटलैंड में एक बार फिर मैदान पर वापसी की। बाला देवी स्कॉटलैंड की शीर्ष लीग में हर्ट्स वुमेन एफसी पर रेंजर्स एफसी की 5-1 की जीत के दौरान दूसरे हाफ में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरीं। मणिपुर की इस 30 साल की खिलाड़ी ने कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया में लागू लॉकडाउन के बीच ग्लास्गो में ही रहने का फैसला किया था। बाला ने रविवार से शुरू हुई स्कॉटिश वुमेंस प्रीमियर Football लीग के दौरान वापसी की।

PV Sindhu की लंदन ट्रेनिंग पर बवाल, पिता के गंभीर आरोप

उन्होंने कहा,‘Football के मैदान पर एक बार फिर वापसी करना काफी अच्छा रहा। मैदान से इतने महीनों तक दूर रहना अच्छा अहसास नहीं था। लेकिन इतने महीनों की कड़ी मेहनत काम आई। हमने जीत के साथ शुरुआत की लेकिन यह सिर्फ लंबे सत्र की शुरुआत है। मैं पिछले कुछ महीनों से टीम के साथ ट्रेनिंग कर रही थी। उम्मीद थी कि लीग शुरू होने पर हम शारीरिक रूप से तैयार रहेंगे। बेशक हमारी Football टीम ने हमें फिटनेस कार्यक्रम सौंपा था जिसका पालन करना महामारी के दौरान स्वैच्छिक था। लेकिन मैंने मुझे सौंपे गए ट्रेनिंग कार्यक्रम का पालन किया।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here