FIFA Awards 2020: मेसी, रोनाल्डो और लेवानडॉस्की बेस्ट प्लेयर के लिए नॉमिनेटेड

0
1583
fifa awards 2020 nomination messi ronaldo Lewandowski latest sports news in hindi
Nominees: #TheBest FIFA Men's Player | Image Credit: Twitter/@FIFAcom

FIFA Awards 2020: अवॉर्ड सेरेमनी का वर्चुअल आयोजन 17 दिसंबर को

नई दिल्ली। FIFA Awards 2020 के ऐलान की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अर्जेंटीना के लियोनल मेसी और पोलैंड के रॉबर्ट लेवानडॉस्की सहित 7 खिलाड़ियों को बेस्ट फीफा मेन्स प्लेयर अवॉर्ड के लिए नाॅमिनेटेड किया गया है। फीफा ने बुधवार को बेस्ट फुटबॉल अवॉर्ड की कई कैटेगरी के लिए नामों का ऐलान कर दिया। अवॉर्ड सेरेमनी का वर्चुअल आयोजन 17 दिसंबर को किया जाएगा। इससे पहले यह अवॉर्ड सेरेमनी सितंबर में आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा था।

इस साल लेवानडॉस्की मेन्स प्लेयर कैटेगरी में FIFA Awards 2020 के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। उन्होंने 2019-20 चैंपियंस लीग में अपने दम पर क्लब बेयर्न म्यूनिख को चैंपियन बनाया था। वहीं बेस्ट वुमन्स प्लेयर के लिए लूसी ब्रॉन्ज, डेल्फिन केस्केरिनो, कैरोलीन ग्राहम हैनसेन समेत 11 प्लेयर्स को नामित किया गया है।

मेन्स और वुमन्स गोलकीपर के लिए 6-6 खिलाड़ी नामित

FIFA Awards 2020 में बेस्ट मेन्स और वुमन्स गोलकीपर के लिए भी 6-6 खिलाड़ियों को नामित किया गया है। मेन्स कैटेगरी में पिछले बार के विजेता एलिसन बेकर, थिबाउट कोर्टियस, केलर नावास, मैनुअल नुएर सहित 6 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है। जबकि वुमन्स कैटेगरी में एन-कैटरीन बर्जर, सारा बौहदी, क्रिस्चियन एंडलर समेत 6 खिलाड़ियों को नामित किया गया है।

बेस्ट कोच अवॉर्ड के लिए 12 दावेदार

फीफा बेस्ट कोच अवॉर्ड के लिए मेन्स में 5 और वुमन्स में 7 कोच को शामिल किया गया। FIFA Awards 2020 वुमन्स कैटेगरी में लुइस कोर्टेस और रीता ग्वारिनो को नामित किया गया। जबकि, मेन्स कैटेगरी में पिछले बार के विजेता जुर्गेन क्लोप्प, मार्सेलो बिएलसा और जिनेदिन जिदान जैसे कोच को नामित किया गया।

UEFA चैंपियंस लीग: प्री-क्वार्टर में पहुंचा बार्सिलोना

ये कर सकेंगे वोटिंग

हर कैटेगरी के लिए कैंडिडेट को 2 एक्सपर्ट्स के पैनल ने चुना है। फीफा ने कहा कि FIFA Awards 2020 के विनर वोट के द्वारा तय किए जाएंगे। विनर विभिन्न देशों के कप्तान और कोच के साथ-साथ 200 पत्रकार के वोट्स के आधार पर तय किए जाएंगे। साथ ही फैन भी ऑनलाइन बैलेट से अपने फेवरेट को वोट दे सकेंगे। वोटिंग की प्रक्रिया आज से शुरू होगी और 9 दिसंबर को खत्म होगी।

2019 में मेसी को मिला था अवाॅर्ड

2019 में 23 सितंबर को बेस्ट फीफा फुटबॉल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था। अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने बेस्ट मेन और यूनाइटेड स्टेट्स की मेगन रेपिनो ने बेस्ट वुमन फुटबॉलर का अवॉर्ड जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here