वेइसमैन के 2 गोल से वलाडोलिड ने जीता मैच

0
778

रीयल वलाडोलिड ने ओसासुना को 3-2 से हराया 

नई दिल्ली: सेंटर फॉरवर्ड शॉन वेइसमैन (7वें और 76वें मिनट) के दो गोल की बदौलत रीयल वलाडोलिड की टीम पिछड़ने के बावजूद स्पेनिश लीग ला लीगा में ओसासुना को 3-2 से हराने में सफल रही। वलाडोलिड के लिए एक अन्य गोल फेबियन ओरेलाना 56वें मिनट ने पेनाल्टी पर दागा, जबकि ओसासुना की ओर से एंटे बडीमीर 27वें मिनट और रॉबर्टो टोरेस 43वें मिनट ने गोल किए।

वेइसमैन ने वलाडोलिड के साथ गर्मियों में करार किया था और यह इजरायली शुक्रवार से पहले तक अपने शुरुआती 11 मैचों में कोई गोल नहीं कर सका था। लेकिन, ओसासुना के खिलाफ उन्होंने मैच का पहला और आखिरी गोल दागा। ये दोनों ही गोल उन्होंने हेडर के जरिये किए।

ISL 2020: Goa FC की लीग में दूसरी जीत, टाॅप 4 में पहुँचा

वेइसमैन के हेडर के तीसरे प्रयास को रोक लिया गया, जिसके बाद उसके कुछ देर बाद उन्हें यलो कार्ड दिखाया गया, जिसके बाद उनकी जगह स्थानापन्न ने ली। वलाडोलिड अब ड्रॉप जोन से दो अंक ऊपर चला गया है, जबकि 20 टीमों की तालिका में ओसासुना एक पायदान गिरकर 19वें स्थान पर आ गया है। तालिका में एटलेटिको मैड्रिड शीर्ष स्थान पर काबिज है।

ईपीएल में वेस्ट हैम ने लीड्स को हराया

वेस्ट हैम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग EPL के फुटबॉल मुकाबले में लीड्स को 2-1 से शिकस्त दी। लीड्स ने माटेयूस्ज क्लिच के पेनाल्टी से किए गए गोल से छठे ही मिनट में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन, इसके बाद टीम इस बढ़त को बरकरार नहीं कर सकी और वेस्ट हैम ने 25वें मिनट में टॉमस सोसेक के गोल से स्कोर बराकर कर दिया। फिर एंजेलो ओगबोना ने 80वें मिनट में वेस्ट हैम को जीत दिलाई। इससे वेस्ट हैम की टीम तालिका में पांचवें स्थान पर बरकरार है, जबकि लीड्स 14वें स्थान पर है।

India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलियाई टीम में इस गेंदबाज की वापसी

अटलांटा को मिली कोंकाकाफ चैंपियंस लीग 2021 में जगह

अटलांटा को अगले साल होने वाली कोंकाकाफ चैंपियंस फुटबॉल लीग में जगह दी गई है। अमेरिकी फुटबॉल महासंघ के निदेशकों ने यह फैसला लिया।कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 यूएस ओपन कप नहीं खेला गया, जिसकी वजह से एकमात्र खाली कोटा अटलांटा को मिला। अटलांटा ने 2019 यूएस ओपन कप जीता था। फिलाडेल्फिया को एमएलएस सपो‌र्ट्स शील्ड जीतने के कारण लीग में जगह मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here