नई दिल्ली। AFC Asian Cup 2027 ग्रुप सी के आखिरी दौर का क्वालिफायर मैच 14 अक्टूबर को भारत और सिंगापुर के बीच गोवा में खेला जाएगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को इसका ऐलान किया। एफआईएफएफ के अनुसार भारतीय पुरुष सीनियर फुटबॉल टीम अक्टूबर के फीफा इंटरनेशनल विंडो में सिंगापुर के खिलाफ दो मैच खेलेगी। पहला मुकाबला 9 अक्टूबर को सिंगापुर में होगा। जबकि दूसरे मुकाबले का वेन्यू गोवा तय किया गया है।
Women’s Asian Champions Trophy: भारत ने किया एशिया फतह, जापान को 4-0 से रौंदकर जीता गोल्ड
सिंगापुर इस समय एक जीत और एक ड्रॉ के साथ शीर्ष पर है, जबकि भारत एक ड्रॉ और एक हार के साथ सबसे नीचे है। ग्रुप के विजेता को सउदी अरब में AFC Asian Cup 2027 में जगह मिलेगी।
🚨 Venue announcement for India’s 🇮🇳 AFC Asian Cup 2027 Final Round Qualifiers home fixture against Singapore 🇸🇬#IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/nk9cmH1cnX
— Indian Football Team (@IndianFootball) September 4, 2025
AFC Asian Cup 2027 तक का सफर
यह मुकाबला एएफसी एशियन कप 2027 के अंतिम क्वालिफायर का हिस्सा है, जो 7 जनवरी से 5 फरवरी 2027 तक सऊदी अरब में आयोजित होगा। भारत ग्रुप-सी में हांगकांग, बांग्लादेश और सिंगापुर के साथ रखा गया है। सभी टीमें आपस में दो-दो बार (होम और अवे फॉर्मेट) भिड़ेंगी।
Nations Cup 2025 में भारत को बड़ा झटका, स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन चोटिल, टूर्नामेंट से बाहर
भारत की अब तक की स्थिति
AFC Asian Cup 2027 ग्रुप सी के क्वालिफायर राउंड में भारतीय टीम का अभियान अभी तक निराशाजनक रहा है।
-
पहले मैच में हांगकांग ने भारत को 1-0 से हराया।
-
दूसरे मैच में बांग्लादेश से गोलरहित ड्रॉ खेला।
इन नतीजों के बाद भारत के खाते में सिर्फ 1 अंक है और वह तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। ऐसे में सिंगापुर के खिलाफ होने वाले दोनों मुकाबले भारत के लिए करो या मरो की तरह होंगे।
Nations Cup 2025 : भारत ने ताजिकिस्तान को दी 2-1 से मात, टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत
जीत के साथ पूरे अंक हासिल करने का लक्ष्य
भारतीय टीम की कोशिश होगी कि सिंगापुर के खिलाफ दोनों मैच जीतकर 6 अंक हासिल करे और ग्रुप तालिका में ऊपर पहुँचे। क्योंकि केवल ग्रुप विजेता टीम को ही सीधे AFC Asian Cup 2027 का टिकट मिलेगा।
वर्तमान में भारतीय टीम ताजिकिस्तान में आयोजित सीएएफए नेशंस कप में हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट में उसे ऊँची रैंकिंग वाली टीमों से भिड़ने का मौका मिल रहा है, ताकि एशियन कप क्वालिफायर से पहले अच्छी तैयारी हो सके।