दोहा। FIFA World Cup 2022 में आज रोमांच ना पहले से ज्यादा होगा, ना कम.. बस बदलेगा तो वक्त। अब तक हर रोज 4 मुकाबले अलग-अलग समय पर होते दिख रहे थे। लेकिन, आज ऐसा नहीं होगा। कतर में चल रहे फुटबॉल के महाकुंभ में आज एक ही समय पर दो-दो मुकाबलों का मजा पहली बार देखने को मिलेगा। मतलब मुकाबले तो पहले की तरह चार ही होंगे लेकिन उसके होने की टाइमिंग सिर्फ 2 रहेगी।
आज FIFA World Cup 2022 के मैदान में मेजबान कतर के अलावा नीदरलैंड्स, इक्वाडोर, सेनेगल, इंग्लैंड, वेल्स, ईरान और यूएसए की टीमें उतरेंगी। इन सभी टीमों के बीच मुकाबले भारतीय समय से रात के साढ़े 8 बजे और देर रात साढ़े 12 बजे से खेले जाएंगे।
किसका किस से मुकाबला, कब और कहां?
आज पहला मुकाबला नीदरलैंड्स और मेजबान कतर में होगा। दूसरा मैच इक्वाडोर और सेनेगल के बीच होगा। इंग्लैंड और वेल्स तीसरे मैच में भिड़ेंगे जबकि ईरान और यूएसए के बीच चौथा मैच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार FIFA World Cup 2022 के सभी मुकाबले आज रात के वक्त में ही होंगे। नीदरलैंड्स और कतर के बीच मुकाबला रात के 8.30 बजे से शुरू होगा। इसके अलावा इक्वाडोर और सेनेगल का मैच भी रात के साढ़े 8 बजे से ही खेला जाएगा। वहीं, इंग्लैंड बनाम वेल्स और ईरान बनाम यूएसए के मुकाबले देर रात साढ़े 12 बजे से शुरू होंगे।
नीदरलैंड के खिलाफ इज्जत बचाने उतरेगा कतर
नॉकआउट चरण में जगह बनाने की दहलीज पर खड़ा नीदरलैंड आज FIFA World Cup 2022 में कतर के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा। अगर नीदरलैंड की टीम अगले चरण में जगह बनाती है तो इसमें 71 वर्षीय कोच लुई वान गाल की अहम भूमिका होगी। मेजबान देश कतर अपने शुरुआती दो मैच हारकर पहले ही ग्रुप चरण से आगे बढऩे का मौका गंवा चुका है। आज नीदरलैंड के लिए एक ड्रॉ आगे बढऩे के लिए पर्याप्त होगा। चार साल पहले क्वालीफाई करने में विफल रही यह टीम एक बार फिर खिताब की दावेदार होगी।
Brazil vs Switzerland: ब्राजील ने स्विजरलैंड को 1-0 से पीटा, राउंड ऑफ 16 में बनाई जगह
इक्वाडोर-सेनेगल मैच पर होगी निगाहें
अगर ग्रुप ए के दूसरे मैच में इक्वाडोर सेनेगल को हरा देता है तो नीदरलैंड की टीम हार के बाद भी नॉकआउट में जगह बना सकती है। FIFA World Cup 2022 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड ग्रुप बी की शीर्ष दो टीमों में से एक का सामना करेगा जहां इंग्लैंड प्रबल दावेदार है जबकि दूसरे स्थान के लिए ईरान, वेल्स और अमेरिका के बीच जंग है।
इंग्लैंड के खिलाफ वेल्स को जीतने की उम्मीद
इंग्लैंड और वेल्स भी आज आखिरी ग्रुप बी मैच में आमने-सामने होंगे। दोनों ही टीमें विश्व कप के अंतिम 16 में जगह बनाने का प्रयास करेंगे। इंग्लैंड ने अमेरिका के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच में निराश किया। ऐसे में कोच गैरेथ साउथगेट आज एक बड़ी जीत की तलाश में होंगे। ईरान के खिलाफ उनकी 6-2 की जीत का मतलब है कि इंग्लैंड का गोल अंतर उन्हें अगले दौर में देखने के लिए पर्याप्त है। लेकिन टीम की हार कोच के लिए एक बड़ा झटका होगा। इधर, वेल्स के कोच रॉबर्ट पेज ने FIFA World Cup 2022 में ईरान के खिलाफ अपनी हार का आकलन बेहद ईमानदारी से किया। पेज ने वादा किया कि वे अपने आखिरी मैच में 100 प्रतिशत देंगे।