FIFA World Cup 2022: आज से नॉकआउट का रोमांच, उलटफेर से बचना चाहेंगे अर्जेंटीना और नीदरलैंड

0
234
FIFA World Cup 2022 Round of 16 knockout stage, Argentina vs Australia

दोहा। FIFA World Cup 2022 में ग्रुप राउंड के मुकाबले बड़े उलटफेर के साथ खत्म हुए है। अब आज से राउंड ऑफ 16 का आगाज होगा। इन नॉकआउट मुकाबलों की शुरूआत आज से नीदरलैंड्स और अमेरिका के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगी। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वहीं दिन का दूसरा मैच लियोनल मेसी की अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच देर रात 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

आज के नॉकआउट मैचों में अर्जेंटीना और नीदरलैंड दोनों की उलटफेर से बचना चाहेंगे। गु्रप मुकाबले में उलटफेर का शिकार हो चुकी अर्जेंटीना अब किसी मुकाबले को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। वहीं नीदरलैंड का पलड़ा भले ही भारी नजर आ रहा हो लेकिन अमेरीका इस मैच में कोई कसर नहीं छोडग़ी।

FIFA World Cup 2022: स्विटजरलैंड प्री क्वार्टर फाइनल में, सर्बिया को 3-2 से हराया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरह सतर्क है मेसी और अर्जेंटीना

स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी और अर्जेंटीना की टीम देर रात साढ़े 12 बजे FIFA World Cup 2022 के राउंड 16 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी तरह की आत्ममुग्धता से बचना चाहेगी। अर्जेंटीना एक बार फिर टूर्नामेंट में उलटफेर का शिकार नहीं बनना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों के लिए मेसी जैसे धुरंधर के साथ मैदान पर खेलना किसी करिश्मे से कम नहीं है। वे इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस चरण से पहले ही स्वदेश लौटने की उम्मीद थी। लेकिन, अब वे दोहा में वर्ल्ड कप में एक और ताजा उलटफेर करने की कोशिश में हैं। इस वर्ल्ड कप में उलटफेर भरे नतीजों की भरमार रही है, जिसमें सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हराकर टूर्नामेंट के 92 वर्ष के इतिहास का शायद सबसे बड़ा उलटफेर किया था।

Cameroon vs Brazil: कैमरून ने ब्राजील को 1-0 से हराकर किया धमाका, लेकिन वर्ल्ड कप से बाहर

आज नीदरलैंड के सामने होगी अमेरिका की चुनौती

नीदरलैंड FIFA World Cup 2022 के पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में आज जब मैदान में उतरेगा तो उसके सामने अमेरिका की मजबूत चुनौती होगी। अमेरिका के कोच ग्रेग बेरहल्टर को नीदरलैंड के खेल की अच्छी समझ है क्योंकि वह 28 साल पहले वहीं पेशेवर खिलाड़ी बने थे। अमेरिका की टीम 2002 के बाद कभी विश्व कप क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में विफल रही है।

टीम 2010 और 2014 में अतिरिक्त समय तक चले मैच में क्रमश: घाना और बेल्जियम से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। टीम 2018 में विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही। नीदरलैंड और अमेरिका ने पांच बार एक दूसरे का आमना सामना किया है। यह सभी मुकाबले मैत्री मैच रहे है जिसमें नीदरलैंड ने चार में जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबला अमेरिका के नाम रहा है। नीदरलैंड 1974, 1978 और 2010 में विश्व कप की उप विजेता रहा है लेकिन टीम  2018 में क्वालीफाई करने में विफल रही थी।

FIFA World Cup 2022: दक्षिण कोरिया प्री क्वार्टर फाइनल में, पुर्तगाल हारा, उरुग्वे जीतकर भी बाहर

FIFA World Cup 2022 के राउंड ऑफ 16 में जगह बनाने वाली टीमें

नीदरलैंड, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, फ्रांस, जापान, मोरक्को, ब्राजील, पुर्तगाल, सेनेगल, यूएसए, पोलैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, क्रोएशिया, स्विट्जरलैंड, दक्षिण कोरिया।

FIFA World Cup 2022 में राउंड ऑफ 16 का शेड्यूल

नीदरलैंड बनाम यूएसए: 3 दिसंबर, रात 8 बजकर 30 मिनट से

अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया: 4 दिसंबर, देर रात 12 बजकर 30 मिनट से

फ्रांस बनाम पोलैंड: 4 दिसंबर, रात 8 बजकर 30 मिनट से

इंग्लैंड बनाम सेनेगल: 5 दिसंबर, देर रात 12 बजकर 30 मिनट से

जापान बनाम क्रोएशिया: 5 दिसंबर, रात 8 बजकर 30 मिनट से

ब्राजील बनाम दक्षिण कोरिया: 6 दिसंबर, देर रात 12 बजकर 30 मिनट से

मोरक्को बनाम स्पेन: 6 दिसंबर, रात 8 बजकर 30 मिनट से

पुर्तगाल बनाम स्विट्जरलैंड: 7 दिसंबर, देर रात 12 बजकर 30 मिनट से।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here