FIFA World Cup 2022 : आज 4 रोमांचक मैच, नेमार बिना उतरेगा ब्राजील

0
278
FIFA World Cup 2022 Live Streaming 4 exciting matches today, Brazil will play without Neymar
Advertisement

दोहा। FIFA World Cup 2022 का आज नौवां दिन है। आज भी चार मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें से दो ग्रुप जी और दो मुकाबले ग्रुप एच के होंगे। आज ब्राजील और पुर्तगाल जैसे बड़ी टीमें एक्शन में होंगी। दिन का पहला मुकाबला कैमरून और सर्बिया के बीच है। इसके बाद दक्षिण कोरिया के सामने घाना की चुनौती होगी। तीसरे मुकाबले में ब्राजील का सामना स्विट्जरलैंड से है। हालांकि, ब्राजील के स्टार नेमार यह मैच नहीं खेलेंगे। वह टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ही चोटिल हो गए थे। आज का आखिरी मैच पुर्तगाल और उरुग्वे के बीच होगा। इस मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक्शन में होंगे।

FIFA WC 2022: मोरक्को से हारने पर बेल्जियम में दंगा, पथराव-आगजनी पर उतरे गुस्साए फैंस

पहली बार सर्बिया से भिड़ेगी कैमरून की टीम

दिन का पहला मैच कैमरून और सर्बिया के बीच है। दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। अल जैनब स्टेडियम में होने वाले FIFA World Cup 2022 के इस इस मैच में दोनों टीमें जीत हासिल कर अपने प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखना चाहेंगे। दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं। सर्बिया को ब्राजील और कैमरून को स्विट्जरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हारने वाली टीम प्री-क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।

जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी दक्षिण कोरिया

आज के दूसरे मैच में दक्षिण कोरिया का सामना घाना से है। दक्षिण कोरिया की टीम FIFA World Cup 2022 के इस मैच को अपने नाम कर जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। इस टीम का पिछला मैच उरुग्वे के खिलाफ ड्रॉ रहा था। दक्षिण कोरिया ने अपने पिछले पांच में से तीन मैच जीते हैं, जबकि दो ड्रॉ रहे हैं। वहीं, घाना की टीम पिछले पांच में से तीन मैच जीती है, लेकिन दो में उसे हार का सामना करना पड़ा था। पिछले मैच में ब्राजील ने घाना को हराया था। अब घाना की टीम इस विश्व कप की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।

Cristiano Ronaldo को 1835 करोड़ रुपए का ऑफर, इस क्लब से होगा करार

नेमार के बिना स्विट्जरलैंड को हराने उतरेगा ब्राजील

ब्राजील की टीम सोमवार को यहां FIFA World Cup 2022 में ग्रुप-जी में स्विट्जरलैंड की कड़ी चुनौतियों का सामना करने उतरेगी। ब्राजील और स्विट्जरलैंड का विश्वकप में दो बार आमना-सामना हुआ है। दोनों मैच ही ड्रॉ रहे हैं। ब्राजील की टीम अपने स्टार फॉरवर्ड नेमार के बिना इस मैच में उतरेगी जो चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। स्विट्जरलैंड के कोच मुरत याकिन ने कहा कि नेमार के बिना भी उनकी टीम काफी मजबूत है। उनके खिलाफ हमारा मैच आसान नहीं रहेगा। ग्रुप में ब्राजील और स्विट्जरलैंड के समान तीन-तीन अंक है लेकिन गोल अंतर के कारण ब्राजील की टीम शीर्ष पर है।

उरुग्वे के खिलाफ जीत से नॉकआउट में पहुंचेगा पुर्तगाल

सुपरस्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल सोमवार को ग्रुप-एच में FIFA World Cup 2022 में उरुग्वे का सामना करेगी। पुर्तगाल अगर उरुग्वे को हराने में सफल हो जाता है तो उसका अंतिम-16 में पहुंचना पक्का हो जाएगा। पुर्तगाल ग्रुप तालिका में तीन अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि उरुग्वे एक अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। पुर्तगाल ने अपने पिछले मैच में घाना को 3-2 से मात दी थी जबकि उरुग्वे को दक्षिण कोरिया के साथ गोलरहित मैच में अंक बांटने पड़े थे।

Spain vs Germany: जर्मनी की मुश्किलें बढ़ीं, स्पेन से मैच ड्रॉ, टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा

FIFA World Cup 2022 में आज के मैच कहां और कब (भारतीय समयानुसार)

कैमरून बनाम सर्बिया: अल जैनब स्टेडियम, दोपहर 3.30 बजे

दक्षिण कोरिया बनाम घाना: एजुकेशन सिटी स्टेडियम, शाम 6.30 बजे

ब्राजील बनाम स्विट्जरलैंड: स्टेडियम 974, रात 9.30 बजे

पुर्तगाल बनाम उरुग्वे: लुसैल स्टेडियम, रात 12.30 बजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here