FIFA World Cup: डेनमार्क-ट्यूनिशिया मैच 0-0 से ड्रॉ

0
174
FIFA World Cup 2022 Live Score Denmark vs Tunisia match 0-0 draw

दोहा। Denmark vs Tunisia: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में डेनमार्क बनाम ट्यूनिशिया (Denmark vs Tunisia) मुकाबला 0-0 की बराबरी पर रहा। तमाम कोशिशों के बाद भी दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं। इस विश्व कप में यह पहला मौका रहा, जब कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मुकाबले में फेवरेट के तौर पर उतरी डेनमार्क की टीम ने शानदार प्रदर्शन तो किया, लेकिन वह ट्यूनिशिया की डिफेंस को नहीं भेद पाई। उसके लिए स्टार क्रिश्चियन एरिक्सन ने सबसे बेहतर खेल दिखाया और गोल के लिए कई अवसर बनाए लेकिन ट्यूनिशियाई खिलाड़ियों ने कोई मौका नहीं दिया।

डेनमार्क की टीम पजेशन, पास और पास एक्यूरेसी में आगे रही। उसने 62 फीसदी पजेशन अपने पास रखा। डेनिश खिलाड़ियों ने 596 पास किए। वहीं, ट्यूनिशिया 374 पास किए। Denmark vs Tunisia मैच में डेनमार्क की टीम की पासिंग एक्यूरेसी 84 फीसदी रही। जबकिट्यूनिशिया के खिलाड़ियों की पासिंग एक्यूरेसी 74 फीसदी रही। दोनों टीमें अब 26 नवंबर को मैदान पर दिखेंगी। तब डेनमार्क का मुकाबला फ्रांस और ट्यूनिशिया का ऑस्ट्रेलिया से होगा।

Argentina vs Saudi Arabia: सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से पीटा, वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर

एरिक्शन का शानदार प्रदर्शन

Denmark vs Tunisia मैच में डेनमार्क के स्टार खिलाड़ी क्रिश्चियन एरिक्सन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने गोल करने के लिए चार मौके बनाए, लेकिन सफलता नहीं मिली है। दोनों हॉफ में मैच पर एरिक्सन ने पूरी तरह नियंत्रण रखा। उनके पास सटीक रहे लेकिन ट्यूनिशिया की डिफेंस को वो भेद नहीं पाए। यही कारण रहा कि गोल करने के उन्हें कई मौके मिले लेकिन ट्यूनिशिया की डिफेंस और उसके गोलकीपर ने उन्हें विफल कर दिया।

Denmark vs Tunisia Live Score: स्टार्टिंग इलेवन

डेनमार्क: कैस्पर स्माइकल (गोलकीपर), जोकिम एंडरसन, सिमोन केर (कप्तान), एंड्रियास क्रिस्टेंसन, जोकिम माहेले, पियरे-एमिल होएबर्ग, थॉमस डेलाने, क्रिश्चियन एरिक्सन, एंड्रियास स्कोव ओल्सन, कैस्पर डॉल्बर्ग, रैसमस क्रिस्टेंसन।

ट्यूनिशिया: आयमन डाहमेन (गोलकीपर), अली आब्दी, मोंटासर तल्बी, यासीन मरियाह, डायलन ब्रॉन, मोहम्मद ड्रेगर, आइसा लादौनी, एलिस स्कीरी, अनीस बेन स्लीमेन, यूसुफ मस्कनी (कप्तान), इस्साम जेमबाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here