FIFA World Cup 2022 में ग्रुप स्टेज का आखिरी दिन, पुर्तगाल-ब्राजील सुरक्षित, बाकी दो टीमों का फैसला आज

0
547
FIFA World Cup 2022 Last day of group stage, Portugal, Brazil safe latest update

दोहा। FIFA World Cup 2022 में ग्रुप स्टेज के रोमांच का आज आखिरी दिन होगा। लेकिन, जब ये रोमांच थमेगा तो इससे भी बड़ा रोमांच इंतजार कर रहा होगा। क्योंकि तब राउंड ऑफ 16 यानी नॉक आउट मुकाबले मुंह बाए खड़े होंगे। फीफा वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच आज ग्रुप एच और ग्रुप जी में होंगे। मतलब पुर्तगाल और ब्राजील की टीमें मैदान में होंगी। लेकिन, ये दोनों तो पहले से ही राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। आज तो बड़ा सवाल ये होगा कि इन दो टीमों के साथ आगे बढऩे वाली बाकी की दो टीमें और कौन सी होंगी।

FIFA World Cup 2022: जापान ने स्पेन को 2-1 से ठोका, दोनों प्री क्वार्टर फाइनल में

ग्रुप स्टेज में आज 4 मुकाबले खेले जाएंगे। FIFA World Cup 2022 में 8 टीमों के बीच ये चार मुकाबले होंगे। इनमें ब्राजील और पुर्तगाल के अलावा उरुग्वे, घाना, साउथ कोरिया, कैमरून, सर्बिया और स्विट्जरलैंड की टीमें मैदान में खेलती दिखेंगी। ब्राजील और पुर्तगाल तो पहले से ही नॉकआउट में हैं। ऐसे में बाकी टीमों के लिए जीत ही आज एकमात्र रास्ता होगा।

Germany vs Costa Rica: कोस्टारिका पर 4-2 से जीतकर भी जर्मनी वर्ल्ड कप से बाहर

ग्रुप स्टेज के आखिरी चार मुकाबले कब और कहां?

आज पहले दो मैच ग्रुप एच से होंगे, जिनमें पहला मुकाबला साउथ कोरिया और पुर्तगाल में होगा। दूसरा मैच घाना और उरुग्वे के बीच होगा। ब्राजील और कैमरून आज तीसरे मैच में भिड़ेंगे जबकि सर्बिया और स्विट्जरलैंड के बीच चौथा मैच खेला जाएगा। ये ग्रुप जी के मुकाबले होंगे। भारतीय समय से FIFA World Cup 2022 के सभी मुकाबले आज रात के वक्त में ही होंगे। साउथ कोरिया और पुर्तगाल के बीच मुकाबला रात के 8.30 बजे से शुरू होगा। इसके अलावा घाना और उरुग्वे का मैच भी रात के साढ़े 8 बजे से ही खेला जाएगा। वहीं, ब्राजील बनाम कैमरून और सर्बिया बनाम स्विट्जरलैंड के मुकाबले देर रात साढ़े 12 बजे से शुरू होंगे।

FIFA WC 2022: मोरक्को-क्रोएशिया प्री क्वार्टर फाइनल में, वर्ल्ड नंबर 2 बेल्जियम और कनाडा की घर वापसी

सर्बिया और स्विट्जरलैंड के लिए आज का मुकाबला भी नॉकआउट जैसा

सर्बिया और स्विट्जरलैंड की टीम आज FIFA World Cup 2022 में जब आमने-सामने होंगी तो यह मैच नॉकआउट की तरह होगा। इस मैच का विजेता अंतिम 16 में जगह बनाएगा जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। ग्रुप जी से ब्राजील की टीम शुरुआती दो मैच जीतकर पहले की नॉकआउट में जगह बना चुकी है। इस ग्रुप से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम के लिए कैमरून, सर्बिया और स्विट्जरलैंड के बीच मुकाबला है।

ड्रॉ हुआ तो भी स्विट्जरलैंड को फायदा, उलटफेर से बचना होगा

स्विट्जरलैंड की टीम अभी ग्रुप में दूसरे स्थान पर चल रही है और सर्बिया के खिलाफ ड्रॉ भी उसे नॉकआउट में जगह दिला सकता है। FIFA World Cup 2022 में टीम हालांकि जीत के इरादे से ही उतरेगी। स्विट्जरलैंड की टीम पिछले दो विश्व कप और पिछली दो यूरोपीय चैंपियन के नॉकआउट में पहुंची है। सर्बिया ने स्वतंत्र राष्ट्र बनने के बाद से विश्व कप नॉकआउट मुकाबला नहीं खेला है। अनुभव की कमी उसके लिए नुकसानदायक हो सकती है।

कैमरून को ब्राजील के खिलाफ जीत के साथ चाहिए किस्मत का साथ

ब्राजील की टीम आज जब कैमरून के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसके  कोच टिटे सभी रिजर्व खिलाडिय़ों को आजमाएंगे। वही,  दूसरी ओर दो मैचों में एक हार और ड्रॉ का नजीता हासिल करने वाली कैमरून की टीम को टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए FIFA World Cup 2022 के इस मैच में जीत के साथ किस्मत की साथ की भी जरूरत होगी। इस ग्रुप में ब्राजील के छह अंक हैं जबकि स्विट्जरलैंड के नाम तीन और कैमरून तथा सर्बिया के एक-एक अंक है। ब्राजील की टीम नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और कोच टिटे अब तब बेंच पर बैठे खिलाडिय़ों को इस मुकाबले में परखना चाहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here