नई दिल्ली। Fifa World Cup 2022: फुटबॉल विश्व कप के शेड्यूल में बदलाव का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है। फीफा ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कतर में Fifa World Cup 2022 के मुकाबले निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन पहले 20 नवंबर से ही शुरू हो जाएंगे। और फीफा की परंपरा के अनुसार पहला मुकाबला मेजबान कतर का ही होगा, जो इक्वाडोर से भिड़ेगी। जबकि पुराने शेड्यूल के मुताबिक पहला मुकाबला नीदरलैंड और सेनेगल के बीच खेला जाना था।
Deep diving: बिना ऑक्सीजन समुद्र में 393 फीट गहरी डाइव लगाई, अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा
दरअसल, कतर और इक्वाडोर के बीच ग्रुप-ए का यह मुकाबला शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट का तीसरा मैच था। लेकिन वर्ल्ड कप की गवर्निंग बॉडी को प्रस्ताव भेजा गया कि पहला मैच 20 नवंबर को ही कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाए। दरअसल, फुटबॉल वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022) की यह परंपरा रही है कि पहला मैच मेजबान देश अथवा पिछले विजेता देश की टीम खेलती है। अगर कार्यक्रम में बदलवा नहीं होता तो यह दशकों पुरानी परंपरा इस बार टूट जाती। अब फीफा परिषद इस प्रस्ताव पर विचार करने के बाद इस पर औपचारिक सहमति जता दी है।
Fifa World Cup 2022: शेड्यूल में हो सकता है ये बदलाव, कतर खेल सकता है पहला मैच
32 टीमों के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
इस साल नवंबर-दिसंबर में कतर में होने वाले विश्व कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही है, जिन्हें चार-चार कर आठ ग्रुप में बांटा गया है। लियोनल मेसी की अर्जेंटीन को ग्रुप-सी में और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम को सबसे आखिरी ग्रुप-एच में रखा गया है। मेजबान कतर ग्रुप-ए में है। ब्राजील को ग्रुप-जी में क्रोएशिया, मोरक्को और कनाडा के साथ रखा गया है। ग्रुप-बी में मौजूद इंग्लैंड की टीम अपने पहले मैच में ईरान से भिड़ेगी।
World Test Championship 2021-23: ICC ने जारी की बल्लेबाजों की सूची, ये खिलाड़ी टॉप पर
40 साल बाद ऐसा होने जा रहा है कि इंग्लैंड की टीम फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022) में किसी एशियन टीम से भिड़ेगी। इससे पहले 1982 में इंग्लिश टीम का सामना कुवैत से हुआ था। तब कुवैत ने उन्हें हरा दिया था। इंग्लैंड की टीम उस पुरानी याद को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी। इंग्लैंड की टीम फीफा विश्व कप में ईरान से पहली बार भिड़ेगी। 2010 की विश्व कप चैंपियन स्पेन और चार बार की विश्व चैंपियन जर्मनी को एक ही ग्रुप (ग्रुप-ई) में रखा गया है।
KL Rahul फिट घोषित, जिम्बाब्वे दौरे पर करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
Fifa world cup 2022 ग्रुप
ग्रुप ए– कतर , इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स
ग्रुप बी– इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, यूरोपियन प्ले-ऑफ (वेल्स/स्कॉटलैंड/यूक्रेन)
ग्रुप सी– अर्जेंटीना, साउदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड
ग्रुप डी– फ्रांस, इंटर कॉन्टिनेंटल प्लेऑफ 1 (पेरू/यूएई/ऑस्ट्रेलिया), डेनमार्क, ट्यूनीशिया
ग्रुप ई– स्पेन, इंटर कॉन्टिनेंटल प्लेऑफ 2 (कोस्टा रिका/न्यूजीलैंड), जर्मनी, जापान
ग्रुप एफ– बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया
ग्रुप जी– ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड, कैमरून
ग्रुप एच– पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया