FIFA WC 2022: एक्शन से भरपूर होगा आज का दिन, सुपर संडे में धमाकेदार चार मैच

0
167
fifa wc 2022 day 7 Schedule 4 match Spain vs Germany, japan vs costa rica

दोहा। FIFA WC 2022 का आठवां दिन एक्शन से भरपूर रहेगा। आज फैंस को कई बड़ी टीमों को एक्शन में देखने का मौका मिलेगा। विश्वकप में सभी टीमें अब तक कम से कम एक-एक मैच खेल चुकी हैं। सुपर सनडे को टूर्नामेंट के चार अहम मैच खेले जाने हैं जिसमें फैंस को भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। रविवार को पिछले साल की उपविजेता क्रोएशिया के अलावा सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों में शुमार जर्मनी भी मैदान पर उतरेंगी। आज तीन मुकाबले ग्रुप ई के होंगे वहीं एक मुकाबला ग्रुप एफ का होगा।

Argentina vs Mexico: “मैसी मैजिक” चला, अर्जेंटीना ने मैक्सिको को 2-0 से हराया

दिन का पहला मुकाबला जापान और कोस्टा रिका के बीच होगा। FIFA WC 2022 के आज दूसरे मैच में बेल्जियम की टीम मोरक्को का सामना करेगी। पिछले साल फाइनल खेलने वाली क्रोएशिया की टीम कनाडा का सामना करेगी। वहीं दिन का आखिरी और सबसे अहम मुकाबला स्पेन और जर्मनी के बीच होगा जिसके लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं।

FIFA WC 2022 में आज खेले जाने वाले मुकाबले

FIFA WC 2022 में बुधवार को 4 मुकाबले खेले जाएंगे। सबसे पहला मैच जापान और कोस्टा रिका के बीच होगा। वहीं दूसरा मैच मोरक्को और बेल्जियम में खेला जाएगा। लुका मोड्रिच की कप्तानी वाली क्रोएशिया कनाडा के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। जबकि आखिरी मैच देर रात स्पेन और जर्मनी के बीच में होगा।

France vs Denmark: एम्बापे के डबल अटैक से प्री-क्वार्टर फाइनल में फ्रांस, डेनमार्क को 2-0 से हराया

अब तक बेल्जियम नहीं दिखा सका है कोई कमाल

बेल्जियम ने अपने पहले मैच में कनाडा को 1-0 से हराया लेकिन उनकी टीम किसी भी समय प्रभाव छोडऩे में नाकाम रही। FIFA WC 2022 में अब बेल्जियम को मोरक्को के विरुद्ध आज यह साबित करना होगा वह विश्व में ब्राजील के बाद दूसरे नंबर की टीम क्यों है। बेल्जियम के स्टार मिडफील्डर केविन डि ब्रून जानते हैं कि उन्होंने और उनकी टीम ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। इसकी भरपाई वह विश्व कप में मोरक्को के विरुद्ध दूसरे मैच में पूरी करना चाहेंगे। डी ब्रून को पिछले मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था, लेकिन उन्होंने तब कहा था कि वे नहीं जानते कि उन्हें यह ट्राफी क्यों दी गई है, हो सकता है कि ख्याति के कारण ऐसा किया गया हो।

Poland vs Saudi Arabia: पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-0 से शिकस्त दी, लेवनडॉस्की ने खाता खोला

कनाडा के विरुद्ध पहली जीत तलाशेगा गत उपविजेता क्रोएशिया

कनाडा के विरुद्ध दूसरे ग्रुप चरण मुकाबले में गत उपविजेता क्रोएशिया अपनी पहली जीत तलाशेगा। क्रोएशिया को इस विश्व कप में अपने पहले गोल की भी तलाश है। अपने पहले मुकाबले में मोरक्को से क्रोएशिया ने गोलरहित ड्रा खेला था, जबकि बेल्जियम ने कनाडा को 1-0 से मात दी थी। दोनों टीमों के लिए ये मैच करो या मरो की तरह है। गत उपविजेता रहे क्रोएशिया पिछले विश्व कप जितना प्रभावशाली नहीं दिख रहा है। नेशंस लीग में भले ही क्रोएशिया शीर्ष चार टीमों में जगह बनाई हो, लेकिन इस FIFA WC 2022 से पहले ही अंतिम बार से बेहतर परिणाम मिलने की कम आशा जताई जा रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here