Deep diving: बिना ऑक्सीजन समुद्र में 393 फीट गहरी डाइव लगाई, अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

0
498
Deep diving French diver dives 393 feet deep in the sea, breaks his own world record
Advertisement

नई दिल्ली। Deep diving World Record: दुनियाभर में लोग खुले समुद्र में डीप डाइविंग (Deep diving) के शौकीन हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो हमेशा समुद्र को चुनौती देते रहते हैं। डीप डाइविंग की दुनिया में ऐसा ही नाम है अरनॉड जेराल्ड का। फ्रांस के गोताखोर जेराल्ड ने दुनिया का सबसे गहरा गोता लगाकर डीप डाइविंग में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जेराल्ड समुद्र में करीब 120 मीटर यानी लगभग 393 फीट नीचे तक गए और यह नया रिकॉर्ड कायम किया। अब सवाल उठता है कि पिछला रिकॉर्ड किसके नाम था, तो बता देते हैं कि वो भी जेराल्ड के नाम ही था।

World Test Championship 2021-23: ICC ने जारी की बल्लेबाजों की सूची, ये खिलाड़ी टॉप पर

फ्रांस के गोताखोर अरनॉड जेराल्ड ने डीप डाइविंग (Deep diving) के अपने नए रिकॉर्ड यानि समुद्र में 120 मीटर नीचे तक जाने में करीब 3 मिनट 34 सेकंड का समय लगाया। इसमें भी सबसे अहम बात यह है कि इतनी गहराई की ये डाइव बिना किसी ऑक्सीजन सिलेंडर के लगाई गई। आमतौर पर गोताखोर पानी के अंदर ज्यादा गहराई तक जाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन जेराल्ड ने ऐसा नहीं किया।

KL Rahul फिट घोषित, जिम्बाब्वे दौरे पर करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

सातवीं बार तोड़ा Deep diving का विश्व रिकॉर्ड

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरनॉड जेराल्ड ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड 9 अगस्त को बहमास में एनुअल वर्टिकल ब्लू कॉम्पिटिशन के दौरान बनाया। वे पानी के अंदर कुल 3 मिनट 34 सेकंड तक रहे। जेराल्ड ने सातवीं बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस सफल डाइव के बाद जेराल्ड ने कहा- डीप डाइविंग का एक्सपिरियंस काफी शानदार था। हालांकि मुझे भरोसा नहीं हो रहा है क्योंकि एक रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान बनाना बेहद खास होता है। मुझे खुशी है कि मेरी मेहनत सफल हुई। इसके लिए मैंने बहुत मेहनत और ट्रेनिंग की थी।

Team India: वॉशिंगटन सुंदर चोटिल, जिम्बाब्वे दौरे पर जाने पर संशय

पहला गोता 30 मीटर का लगाया था

अरनॉड जेराल्ड की वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने छोटी उम्र से ही डाइविंग (Deep diving) की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। जेराल्ड ने 16 साल की उम्र में फ्री डाइविंग की ट्रेनिंग खत्म की थी। इसके बाद 30 मीटर की गहराई तक का गोता लगाया था। जेराल्ड ने 2017 में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद फ्रीडाविंग की प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया। 2019 में जेराल्ड ने 108 मीटर का गोता लगाकर अपना पहला विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद उन्होंने 2020 में 112 मीटर का गोता लगाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here