आज मिलेगा Champions League को नया विजेता

0
801

देर रात पुर्तगाल में आमने-सामने होंगे पीएसजी-बायर्न म्यूनिख

Champions League फाइनल में पीएसजी के पास पहली बार खिताब जीतने का मौका

नई दिल्ली। यूरोपा लीग को नया चैंपियन मिल चुका है। और अब वक्त है यूरोपियन फुटबॉल के नए सरताज की ताजपोशी का। रविवार रात को पुर्तगाल में यूईएफए Champions League का फाइनल खेला जाएगा। 5 बार की चैंपियन बायर्न म्यूनिख का मुकाबला पहली बार फाइनल में पहुंचे फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) से होगा।

फाइनल में पहुंचकर पीएसजी पहले ही इतिहास रच चुका है। 16 साल में Champions League फाइनल खेलने वाला वह पहला फ्रेंच क्लब बनने जा रहा है। इससे पहले 2003 में एएस मोनाको ने यह उपलब्धि हांसिल की थी। लेकिन फाइनल में उसे एफसी पोर्टो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब PSG के पास खिताब जीतकर नया इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। आखिरी बार 1992-93 के सत्र में आखिरी बार किसी फ्रेंच क्लब मार्सेल ने Champions League जीती थी।

बायर्न 11वीं बार Champions League फाइनल में

आज रात Champions League के फाइनल में बायर्न म्यूनिख की टीम जब खेलने उतरेगी तो यह 11वां मौका होगा, जबकि क्लब चैंपियंस लीग का फाइनल खेलेगा। सबसे ज्यादा फाइनल मुकाबले रियाल मैड्रिड ने 16 बार खेले हैं। बायर्न ने अपना आखिरी खिताब 2013 में जीता था। फाइनल में उसने जर्मन क्लब बोरूसिया डॉर्टमंड को हराया था।

कैसा रहा पीएसजी का Champions League फाइनल तक का सफर

PSG ने इस Champions League सीजन में 10 में से 8 मैच जीते, जबकि एक ड्रॉ रहा और एक मैच में उसे हार मिली। क्लब इस सीजन में 25 गोल के साथ दूसरे नंबर पर है। यह टीम लीग स्टेज में ग्रुप-ए की विनर थी। फ्रेंच क्लब ने राउंड-16 में 3-2 के एग्रीगेट के आधार पर बोरुसिया डॉर्टमंड को हराया। क्वार्टर फाइनल में अटलांटा को शिकस्त दी। वहीं, सेमीफाइनल में आरबी लिपजिग को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

बायर्न म्यूनिख ने जीते सभी मुकाबले

वहीं दूसरी तरफ, बार्यन म्यूनिख ने इस Champions League सीजन में एक भी मैच नहीं हारा है। टीम सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है। टीम के खाते में 42 गोल दर्ज हैं। बार्यन ने प्री-क्वार्टर फाइनल में 7-1 के एग्रीगेट के आधार पर चेल्सी को शिकस्त दी। क्वार्टर फाइनल में बार्सिलोना को 8-2 से हराया। वहीं, सेमीफाइनल में लियोन को मात देकर रिकॉर्ड 11वीं बार फाइनल में जगह बनाई।

आमने-सामने

Champions League में बायर्न म्यूनिख और PSG के बीच 8 मुकाबले हुए हैं। जिसमें से पीएसजी ने 5 और म्यूनिख ने 3 में जीत दर्ज की है। पीएसजी ने बायर्न के खिलाफ 12, तो जर्मन क्लब ने उसके विरुद्ध 11 गोल किए हैं। दोनों टीमों के बीच दिसंबर 2017 में हुए आखिरी मैच में बायर्न ने 3-1 से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमें अब तक सिर्फ ग्रुप स्टेज में ही आमने-सामने हुईं हैं। यह पहला मौका है, जब लीग के फाइनल में इनकी टक्कर होगी।

ये खिलाड़ी रहेंगे सुर्खियों में

Champions League के फाइनल में दोनों टीमों के कई अहम खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। इसमें बायर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवनडॉस्की, सर्ज नाबरी और पीएसजी के किलियन एम्बाप्पे, माउरो इकार्डी और नेमार शामिल हैं। म्यूनिख के लेवनडॉस्की इस सीजन के टॉप स्कोरर हैं। वे अब तक 9 मैच में 15 गोल कर चुके हैं।

लेवनडॉस्की-एम्बाप्पे में होगा रोचक मुकाबला

Champions League फाइनल में म्यूनिख के लेवनडॉस्की और पीएसजी के एमबाप्पे के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। लेवनडॉस्की अभी तक सीजन में 15 गोल कर चुके हैं। ऐसा करने वाले वे रोनाल्डो के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं। जेबकि 22 साल के एम्बाप्पे पीएसजी के लिए सर्वाधिक 5 गोल किए हैं। जबकि 5 गोल असिस्ट भी किए हैं। लेकिन बड़े मुकाबलों में एम्बाप्पे का शानदार प्रदर्शन का इतिहास रहा है। यही कारण है कि मैच में सबकी नजरें इन दोनों खिलाड़ियों पर ही टिकी रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here