Pele ने फिर लिखी मैराडोना के लिए इमोशनल पोस्ट

0
846
Advertisement

Pele ने सोशल मीडिया पर लिखा, आई लव यू डिएगो

नई दिल्ली। ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले (Pele) ने एक बार फिर अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर दिवंगत मैराडोना को याद किया है। मैराडोना की मौत के 7 दिन बाद सोशल मीडिया पर पेले ने एक पोस्ट शेयर की। अपनी पोस्ट में Pele ने लिखा कि अचानक चले जाने की वजह से मैं यह आपसे यह कह नहीं पाया। लेकिन आज सिर्फ इतना ही लिखूंगा- आई लव यू डिएगो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pelé (@pele)

Pele ने लिखा- आज आपको हमें छोड़कर गए सात दिन हो चुके हैं। बहुत से लोग पूरी जिंदगी हमारी तुलना करना पसंद करते थे। आप एक प्रतिभाशाली व्यक्ति थे, जिसने दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक जादूगर, जिसके पैरों में गेंद है। एक सच्चा लीजेंड। लेकिन इन सबसे ऊपर, मेरे लिए आप हमेशा बड़े दिल के साथ एक बेहतरीन दोस्त रहेंगे। Pele ने लिखा कि आज, मुझे पता है कि दुनिया बहुत बेहतर होती, अगर हम एक-दूसरे की तुलना कम कर सकते और एक-दूसरे की प्रशंसा करना शुरू कर सकते। इसलिए, मैं कहना चाहता हूं कि आप अतुलनीय हैं।

NZ vs WI 1st Test: पहले दिन बारिश की मार, न्यूजीलैंड 243/2

आपने हमें प्यार करना सिखाया
Pele ने लिखा कि आपका रास्ता ईमानदारी से बना है। आपने अपने अनूठे और विशेष अंदाज में हमें प्यार करना सिखाया। आपके अचानक चले जाने से मुझे आपसे यह कहने का मौका ही नहीं मिला। इसलिए मैं सिर्फ इतना लिखूंगा कि आई लव यू डिएगो। मेरे दोस्त, हमारी पूरी यात्रा के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। एक दिन स्वर्ग में हम एक ही टीम से खेलेंगे और ऐसा पहली बार होगा, जब मैं पिच पर बिना गोल का जश्न मनाए बिना हवा में जीत की खुशी में हाथ उठाउंगा। ऐसा इसलिए ताकि मैं अंत में आपको फिर से गले लगा सकूं।⠀

Wrestling World Cup: 24 भारतीय पहलवान पेश करेंगे चुनौती

एक हफ्ते पहले हुआ था निधन
अर्जेंटीना के महान फुटबाॅलर डिएगो मैराडोना का 60 साल की उम्र में पिछले बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इससे दो हफ्ते पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। मैराडोना को ब्रेन सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मैराडोना की गिनती महान फुटबॉलर्स में होती है और उन्होंने 1986 में अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाया था। Pele और मैराडोना को फुटबाॅल इतिहास के महानतम फुटबाॅलर माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here