पापा बने Hardik Pandya, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर

0
1383

सचिन तेंदुलकर-विराट कोहली सहित प्रशंसकों की बधाई का लगा तांता

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टाॅर ऑलराउंडर Hardik Pandya पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविक ने बेटे को जन्म दिया है। Hardik Pandya ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे का हाथ अपने हाथ में लिए हुए एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के साथ पंड्या ने कैप्शन में लिखा, हमें हमारे बेटे का सौभाग्य मिला है।

Hardik Pandya ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स से यह खबर साझा की है। पंड्या ने अपने नवजात बेटे की पहली तस्वीर भी यहां पोस्ट की है। हालांकि पंड्या ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि उनकी पत्नी ने किस हॉस्पिटल में बेटे को कब जन्म दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाले पंड्या से यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि यह तस्वीर आज की ही है यानी नताशा ने आज ही बेटे को जन्म दिया है।

Hardik Pandya के पिता बनने की खबर मिलते ही उनके क्रिकेटर दोस्तों और फैन्स ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी है। हार्दिक की इस पोस्ट पर अभी तक सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली सहित उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, क्रिस लिन आदि खिलाड़ी बधाई दे चुके हैं। हार्दिक के पापा बनने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। Hardik Pandya के प्रशंसकों ने इसे ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रखा है और उन्हें बधाई देने की होड़ लगी हुई है।

England vs Ireland ODI:आयरलैंड की पारी ढही, स्कोर 60/5

टल सकते हैं National Sports Awards

बता दें इस साल नए साल के मौके पर ही हार्दिक ने नताशा से सगाई की थी। इसके बाद उन्होंने लॉकडाउन के दौरान ही अपने घर में नताशा से शादी की। हार्दिक फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए अपने हर अपडेट देते रहते हैं। उन्होंने नताशा के प्रेग्नेंट होने की जानकारी भी सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ साझा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here