नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके पहलवान Bajrang Punia और युवा निशानेबाज एलावेनिल वलारिवन को बड़े सम्मान से नवाजा गया है। Bajrang Punia और वलारिवन को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2020 में इस साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इस पुरस्कार समारोह का आयोजन 10वें वैश्विक खेल शिखर सम्मेलन के दौरान हुआ।
UEFA Champions League में नस्लवाद, खिलाड़ियों ने छोड़ा मैदान, मुकाबला स्थगित
फिक्की टीयूआरएफ 2020 के मौके पर ऑनलाइन किया गया था। विजेताओं का चयन पिछले एक साल (2019-20) के प्रदर्शन और योगदान को ध्यान में रखकर किया गया। Bajrang Punia ने कहा, “मैं इस पुरस्कार के लिए ज्यूरी और फिक्की का आभार व्यक्त करना चाहूंगा। ऐसे पुरस्कार मुझे अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं।”
Ben Stokes के पिता जेड स्टोक्स का 65 की उम्र में निधन
वहीं, वलारिवन ने कहा, “मैं अपने परिवार के साथ मेंटोर गगन नारंग और मेरी कोच नेहा चौहान का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी।” राधाकृष्ण नायर को सर्वश्रेष्ठ कोच जबकि सुंदर सिंह गुर्जर और सिमरन शर्मा को साल का सर्वश्रेष्ठ पैरा-एथलीट खिलाड़ी चुना गया। भारतीय पैरालंपिक समिति और भारतीय कुश्ती महासंघ को साल का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय खेल महासंघ का पुरस्कार दिया गया।