Korea Open: एचएस प्रणय भी हारकर बाहर, एकल मुकाबलों में अब सिर्फ राजावत से आस

0
205
Advertisement

येओसू। Korea Open में भारतीय खिलाडिय़ों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। आज सुबह हुए मुकाबले में भारतीय शटलर एचएस प्रणय को भी हार का सामना करना पड़ा। प्रणय को हांगकांग के खिलाड़ी ली चेउक यिउ ने कड़े मुकाबले में 15-21, 19-21, 18-21 से हराया। हालांकि यह मुकाबला काफी रोचक रहा और प्रणय ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन वो आखिरी सेट बचाने में कामयाब नहीं हो सके। अब कोरिया ओपन के एकल मुकाबलों में महज प्रियांशु राजावत आखिरी उम्मीद जगाए हुए है।

Women’s FIFA World Cup 2023 आज से, 32 टीमों के बीच सबसे बड़ा घमासान, दांव पर 900 करोड़ का ईनाम

युगल मुकाबलों में भारत को खिताब की उम्मीद

हालांकि अब Korea Open में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (पुरुष युगल), ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद (महिला युगल) और रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी (मिश्रित युगल) इस सुपर 500 इवेंट में भारतीय चुनौती को जीवित रखे हुए हैं। सात्विक और चिराग ने अपने पुरुष युगल के पहले दौर के मैच में जीत हासिल की, जबकि ट्रीसा और गायत्री को शुरुआती मैच में वॉकओवर मिला। उधर, भारत की दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु मौजूदा समय में अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रही हैं। इसी बीच सिंधु को एक कोरिया आपने में भी करारी हार का सामना करना पड़ा है।

IND vs WI: निचले क्रम में दिखेंगे बदलाव, होगा एक और डेब्यू; आज ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

मालविका बंसोड़ को भी झेलनी पड़ी हार

अन्य महिला एकल मुकाबलों में मालविका बंसोड़ दुनिया की चौथे नंबर की चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से 17-21, 7-21 से हार गईं। इस बीच, अश्मिता चालिहा मौजूदा ओलंपिक चैंपियन चीन की चेन यू फी से 13-21, 12-21 से हार गईं। Korea Open में आकर्षी कश्यप को चीनी शटलर झांग यी मान के हाथों 12-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि तस्नीम मीर को स्थानीय खिलाड़ी किम गा युन से 11-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। तान्या हेमनाथ जापान की साएना कावाकामी से 11-21, 17-21 से हार गईं।

ACC Emerging Teams Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, साई सुदर्शन ने जड़ा नाबाद शतक

श्रीकांत भी पहले दौर में हुए बाहर

पुरुष एकल में, पूर्व विश्व नंबर 1 श्रीकांत Korea Open में जापान के केंटो मोमोता से तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 21-12, 22-24, 17-21 से हार गए। वहीं एचएस प्रणय ने बेल्जियम के जूलियन कैराग्गी को 21-13, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया, जहां उनका मुकाबला हांगकांग के ली चेउक यियू से होगा। दूसरी ओर, किरण जॉर्ज चीनी ताइपे के शटलर वांग जू वेई से 17-21, 9-21 से हार गईं। मिथुन मंजूनाथ को भी मलेशिया के एनजी जू योंग से 11-21, 4-21 से हार का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here