Women’s FIFA World Cup 2023 आज से, 32 टीमों के बीच सबसे बड़ा घमासान, दांव पर 900 करोड़ का ईनाम

0
186
Advertisement

सिडनी। Women’s FIFA World Cup 2023: काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 32 टीमों ने कमर कस ली है। 9 शहर सज चुके हैं। पूरी दुनिया की नजर विमंस फीफा वर्ल्ड कप पर टिक गई है, जिसका आगाज 20 जुलाई यानि आज से हो रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 20 अगस्त को खेला जाएगा। चैंपियन बनने के लिए 32 टीमें आमने-सामने होगी और इन 32 टीमों में जिसके सिर पर चैंपियन का ताज सजेगा, उस टीम पर पैसों की भी बारिश होगी। खिताब जीतने वाली टीम को करोड़ों रुपये इनाम में मिलेंगे।

IND vs WI: निचले क्रम में दिखेंगे बदलाव, होगा एक और डेब्यू; आज ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

पहली बार दो देशों को मिली मेजबानी

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों मिलकर Women’s FIFA World Cup 2023 की मेजबानी कर रहे हैं। पहली बार इस टूर्नामेंट के मेजबान एक से ज्यादा देश होंगे। ओपनिंग मुकाबला ऑकलैंड में न्यूजीलैंड और नार्वे के बीच खेला जाएगा। जबकि फाइनल की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया का सिडनी ओलिंपिक स्टेडियम करेगा।

ACC Emerging Teams Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, साई सुदर्शन ने जड़ा नाबाद शतक

पहली बार सबसे ज्यादा 32 टीमें ले रही भाग

पहली बार ज्यादा टीमें मैदान पर उतरेगी। पिछली बार 24 टीमों ने हिस्सा लिया था। जबकि Women’s FIFA World Cup 2023 में इस बार 32 टीमें टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेगी। सभी 32 टीमों को 4-4 के 8 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें राउंड 16 में एंट्री करेगी। इसके बाद यहां से नॉकआउट मुकाबले शुरू होंंगे। अब तक के विजेताओं की बात करे तो अमेरिका सबसे सफल टीम है जबकि जर्मनी की टीम 2 बार चैंपियन बनी। नॉर्वे और जापान की टीम एक-एक बार विजेता बनी है।

ICC Test Ranking: रोहित की टॉप-10 में हुई वापसी, यशस्वी पहले ही मैच के बाद टॉप-100 में आए

10 स्टेडियमों में होंगे कुल 64 मैच

Women’s FIFA World Cup 2023 में कुल 64 मैच खेले जाएंगे। कुल 10 स्टेडियम में पूरा टूर्नामेंट खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के 6 स्टेडियम सिडनी, मेलबर्न, पर्थ, ब्रिस्बेन और एडिलेड और न्यूजीलैंड के 4 स्टेडियम ऑकलैंड, वेलिंगटन, डुनेडिन, हैमिल्टन में मैच खेले जाएंगे। अमेरिका की टीम खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी। 2015 और 2019 में अमेरिका ने जीत हासिल की थी और उसकी नजर इस बार हैट्रिक लगाने पर होगी। वो सबसे सफल टीम भी है। उसने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता।

IND(W) vs BAN(W): जेमिमा के दम पर भारत ने बचाई सीरीज, बांग्लादेश को 108 से हराया

इस बार 3 गुना बढ़ी प्राइज मनी

फुटबॉल वर्ल्ड कप के इस एडिशन की प्राइज मनी 3 गुना से भी ज्यादा बढ़ाई गई है। चार साल पहले यानी 2019 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी 30 मिलियन डॉलर के करीब थी, जबकि Women’s FIFA World Cup 2023 में इस बार प्राइज मनी 110 मिलियन डॉलर यानी 900 करोड़ रुपये के करीब है, जो सभी टीमों में बांटी जाएगी। खिताब जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ साथ 86 करोड़ रुपये की इनामी राशि भी मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here