Hong Kong Open : सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में, शानदार प्रदर्शन जारी

444
Hong Kong Open 2025, Satwik-Chirag enter in semi-finals, latest sports news
Advertisement

हांगकांग। Hong Kong Open : भारतीय पुरुष युगल खिलाड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए Hong Kong Open सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में इस जोड़ी ने मलेशिया के आरिफ जुनैदी और रॉय किंग याप को कड़े संघर्ष में 21-14, 20-22, 21-16 से हराया। यह मुकाबला 64 मिनट तक चला, जिसमें भारतीय जोड़ी ने बेहतरीन तालमेल और शानदार रणनीति का परिचय दिया।

धीमी शुरुआत के बाद जोरदार वापसी

Hong Kong Open Badminton आज से, वरिष्ठ शटलर्स की गैर मौजूदगी में लक्ष्य सेन संभालेंगे कमान

आठवीं वरीयता प्राप्त सात्विक-चिराग ने Hong Kong Open के क्वार्टर फाइनल मैच में मैच की शुरुआत धीमी की, लेकिन स्कोर 12-12 होने के बाद उन्होंने लगातार पांच अंक अर्जित कर पहला गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में मलेशियाई जोड़ी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 6-6 की बराबरी से आगे बढ़त बनाई और गेम जीतकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। सात्विक-चिराग ने हालांकि आखिरी क्षणों में वापसी करते हुए स्कोर 20-20 कर दिया, लेकिन आरिफ और याप ने लगातार दो अंक लेकर गेम जीत लिया।

World athletics Championships कल से, नीरज की नजरें दूसरे स्वर्ण पर, भारत का 19 सदस्यीय दल पेश करेगा चुनौती

निर्णायक गेम में दबदबा

Hong Kong Open Badminton: लक्ष्य सेन ने दिया वॉकओवर, पहले दौर में ही प्रतियोगिता से बाहर

Hong Kong Open के क्वार्टर फाइनल में तीसरे और आखिरी गेम में भारतीय जोड़ी पूरी तरह हावी रही। उन्होंने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी और मलेशियाई जोड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। सात्विक-चिराग ने इससे पहले गुरुवार को थाईलैंड के पीराचाई सुकफुन और पक्कापोन तीरात्साकुल को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

Share this…