Hong Kong Open : फाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग, सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की जोड़ी को शिकस्त

465
Hong Kong Open 2025, Satwik-Chirag enter in final, latest sports update
Advertisement

हांगकांग। Hong Kong Open : भारत की स्टार जोड़ी सात्विक-चिराग ने Hong Kong Open के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे के लिन-कुआन को 21-17, 21-15 से मात दी। इस सत्र में भारतीय जोड़ी पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले उसे छह बार सेमीफाइनल में हार मिली थी।

ये साल इस भारतीय जोड़ी के लिए अभी तक अच्छा नहीं रहा है। बेहतर खेल के बावजूद अधिकांश टूर्नामेंट्स में इनका सफर सेमीफाइनल तक ही समाप्त हो गए। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि सात्विक-चिराग हांगकांग ओपन में खिताबी सूखा खत्म करेंगे। फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए दोनों ने सेमीफाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

Hong Kong Open Badminton आज से, वरिष्ठ शटलर्स की गैर मौजूदगी में लक्ष्य सेन संभालेंगे कमान

ISSF World Cup: ईशा सिंह ने दिलाया भारत को पहला स्वर्ण, खत्म किया पदक का सूखा

सत्र के पहले फाइनल में पहुंची भारतीय जोड़ी

सात्विक-चिराग ने लिन-कुआन को 21-17, 21-15 से मात दी। भारतीय जोड़ी सत्र के अपने पहले फाइनल में पहुंची है। इससे पहले उसे छह बार सेमीफाइनल में हार मिली थी। आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी का Hong Kong Open के खिताबी मुकाबले में सामना चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग की जोड़ी तथा चीनी ताइपे की फांग चिह ली और फांग जिन ली के बीच एक अन्य सेमीफाइनल मैच की विजेता जोड़ी से होगा।

BAN vs SL: आज किसे मिलेगा नागिन डांस का मौका?, श्रीलंका-बांग्लादेश में होगी रोचक भिड़ंत

पेरिस ओलंपिक में पदक चूके थे

Hong Kong Open Badminton: लक्ष्य सेन ने दिया वॉकओवर, पहले दौर में ही प्रतियोगिता से बाहर

सात्विक-चिराग के लिए यह नतीजे काफी सुखद है क्योंकि उन्होंने कई चुनौतियों से पार पाकर वापसी की है। सात्विक-चिराग पिछले साल पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने से चूक गए थे। इस भारतीय जोड़ी के पास अब इस साल का अपना पहला खिताब (Hong Kong Open) जीतने का मौका रहेगा।

Share this…