Arctic Open 2023 के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

0
147
Arctic open 2023 great comeback from pv Sindhu in quarter final, storms into semifinals, defeted Vietnam’s opponent
Advertisement

नई दिल्ली। Arctic Open 2023: भारतीय शटलर पीवी सिंधु आर्कटिक ओपन 2023 (Arctic Open 2023) बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने शुक्रवार को महिला एकल क्वार्टरफाइनल में वियतनाम की थ्यू लिन्ह गुयेन को रोमांचक संघर्ष में हराकर अंतिम 4 में जगह बनाई। दोनों बैडमिंटन खिलाड़ियों के बीच 91 मिनट तक चले मुकाबले में भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने 20-22, 22-20, 21-18 से जीत हासिल की।

दरअसल, इस BWF सुपर 500 इवेंट के परिणाम, पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग रैंकिंग में गिने जाएंगे। यही कारण है कि सभी खिलाड़ी जीत के लिए अपना पूरा दम-खम लगा रहे हैं। इस साल अभी तक सिंधु की फार्म कुछ खास नहीं रही है और वो एक भी खिताब अपने नाम करने में सफल नहीं रही हैं। लेकिन Arctic Open 2023 में उनका खेल काफी बेहतर दिखाई दे रहा है।

Arctic Open 2023: भारतीय शटलर्स का कमाल, श्रीकांत और सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

पहले गेम में मिली नजदीकी हार

बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में 13वें नंबर पर काबिज पीवी सिंधु की आर्कटिक ओपन के इस क्वार्टर फाइनल में शुरूआत अच्छी नहीं नही। उन्हें पहले गेम में करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। गेम की शुरुआत से ही वियतनाम की बैडमिंटन खिलाड़ी ने भारतीय शटलर पर दबाव बनाए रखा। हालांकि, पीवी सिंधु ने विश्व रैंकिंग में 26वें स्थान पर मौजूद खिलाड़ी के खिलाफ पलटवार किया, लेकिन अंत में थ्यू लिन्ह गुयेन ने शुरुआती बढ़त का फायदा उठाते हुए 22-20 के नजदीकी अंतर से गेम अपने नाम किया और मैच में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

Olympic 2028 के लिए क्रिकेट को मिली हरी झंडी, अब वोटिंग से मिलेगी एंट्री

सिंधु की शानदार वापसी

इस प्रतियोगिता में बने रहने के लिए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को मैच के दूसरे गेम में जीत हासिल करना बेहद जरूरी था। सिंधु ने उम्मीद के मुताबिक शानदार वापसी की और नियमित अंतराल पर प्वाइंट हासिल करती रहीं। और एक और करीबी मुकाबले में सिंधु ने इस गेम में 20-22 के अंतर से जीत अपने नाम करते हुए मैच में 1-1 की बराबरी कर ली।

World Cup 2023: लगातार तीसरी जीत से टॉप पर न्यूजीलैंड, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

तीसरा गेम जीतकर सिंधु ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

मैच के अंतिम और निर्णायक गेम से पहले सिंधु ने अपनी लय हासिल कर ली थी, जिसका उन्होंने तीसरे गेम में पूरा फायदा उठाया और विपक्षी शटलर के सामने कठिन चुनौती पेश की। प्रतियोगिता में 8वीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने मैच के आखिरी गेम को 21-18 से जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पीवी सिंधु आज शनिवार को Arctic Open 2023 फाइनल में जगह बनाने के लिए चीन की वांग झी यी से भिड़ेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here