Corona: देश के 4 दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी संक्रमित

0
1054

पारुपल्ली कश्यप, एचएस प्रणॉय और गुरुसाई दत्त Corona संक्रमित

संक्रमण की पुष्टि के बाद सभी खिलाड़ी सेल्फ आइसोलेशन में 

नई दिल्ली। देश के 4 दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप, एचएस प्रणॉय और गुरुसाई दत्त Corona संक्रमित हो गए हैं। इनके अलावा डबल्स स्पेशलिस्ट प्रणव जेरी चोपड़ा भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। हालांकि इनमें से किसी भी खिलाड़ी में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद ये सभी खिलाड़ी सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि पी कश्यप की पत्नी और ओलंपियन सायना नेहवाल की Corona रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।

ENG vs SA ODI: अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों की Corona रिपोर्ट नेगेटिव

फजीहत के बाद बोले, Gold Medal पर नहीं लेनी थी कस्टम ड्यूटी, वापस देंगे पैसा

इस संबंध में गोपीचंद एकेडमी के एक सूत्र ने एजेंसी को बताया कि कुछ दिन पहले एक खिलाड़ी में Corona के कुछ लक्षण दिखने के बाद सभी खिलाड़ियों ने अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था। जिसमें कश्यप, गुरुसाई, प्रणॉय और प्रणव पॉजिटिव मिले। हालांकि स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और गुरु साई की पत्नी अमूल्या गुलापल्ली की रिपोर्ट निगेटिव आई। सूत्रों ने बताया कि कई मामलों में Corona की जांच का रिजल्ट गलत भी है। यही कारण है कि डाॅक्टर्स की सलाह पर सभी खिलाड़ी दो दिन बाद फिर से टेस्ट करवाएंगे।

Kori Anderson ने छोड़ा न्यूजीलैंड, अब अमेरिका से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट

रेसलर Narsingh Yadav की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, विश्व कप में खेलेंगे

दत्त की शादी में शामिल हुए थे खिलाड़ी

दरअसल, बैडमिंटन खिलाड़ी गुरुसाई दत्त की गत 25 नवंबर को शादी हुई है। शादी के कारण दत्त घर पर थे। जबकि बाकी खिलाड़ी एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे थे। दत्त की शादी में ये सभी खिलाड़ी शामिल थे। यही कारण रहा कि एहतियात के तौर पर सभी का Corona टेस्ट करवाया गया। जिसमें 4 खिलाड़ी संक्रमित पाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here