बीजिंग। Asian Games 2023: भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने एशियाई खेल 2023 के ग्रुप-एफ में नेपाल को सीधे गेम में हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। दीया पराग चितले, अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने नेपाल को ग्रुप एफ में 3-0 से हराने के लिए शानदार प्रदर्शन किया। दीया पराग चितले ने पहले गेम में सिका श्रेष्ठ को 11-1 से हराकर भारत को शानदार शुरुआत दी। फिर उन्होंने दूसरे गेम में भी अपनी नेपाली प्रतिद्वंद्वी को 11-6 से हरा दिया। अंतिम गेम में चितले ने श्रेष्ठ को 13 मिनट में 11-8 से हराकर भारत को नेपाल पर 1-0 की बढ़त दिला दी।
Asian Games 2023: सेमीफाइनल में कल भारत का मुकाबला बांग्लादेश से, IND vs PAK फाइनल के बन रहे समीकरण
मुखर्जी ने दिलवाई भारत को 2-0 की बढ़त
प्रतियोगिता के दूसरे मैच में अयिका मुखर्जी का सामना नबिता श्रेष्ठ से हुआ। मुखर्जी ने वहीं से शुरू किया जहां चिताले ने छोड़ा था। मुखर्जी ने अपना आक्रमण जारी रखा और दूसरे मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी को 11-7 से हराया। उन्होंने नबिता को 11-2 से हराकर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई। सुतीर्था मुखर्जी ने तीसरे मैच में इवाना थापा मगर को पहले गेम में 11-1 से हराया। इसके बाद उन्होंने मगर को 11-5 से हराकर दूसरा गेम आसानी से जीत लिया। सुतीर्था ने 11-2 की आसान जीत के साथ भारत को Asian Games 2023 के अगले राउंड में पहुंचा दिया और 3-0 से जीत दिलाई।
Asian Games 2023: रंगारंग समारोह के साथ उद्घाटन आज, हरमनप्रीत और लवलीना करेंगे भारत का परचम बुलंद
सिंगापुर के खिलाफ करना पड़ा था संघर्ष
इससे पहले स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा की अगुवाई वाली महिला टीम को Asian Games 2023 में सिंगापुर के खिलाफ जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। भारतीय महिलाओं के लिए यह अच्छी शुरुआत नहीं थी क्योंकि अयिका मुखर्जी को जियान जेंग से 11-7, 2-11, 7-11, 10-12 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन मनिका बत्रा ने जिंगयी झोउ को 11-9, 9-11, 11-7, 11-3 से हराया और फिर श्रीजा अकुला ने शिन रू वोंग पर 12-14, 11-9, 8-11, 11-9, 11-7 की जीत के साथ भारत को बढ़त दिलाई। सिंगापुर ने निर्णायक दौर में प्रवेश किया जब बत्रा को जेंग से 3-11, 11-3, 10-12, 12-10, 10-12 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन मुखर्जी ने झोउ पर 11-7, 11-8, 9-11, 11-5 का स्कोर बनाकर भारतीय महिलाओं के लिए पॉजिटिव शुरुआत सुनिश्चित की।