Asian Games 2023: भारत ने स्कवैश में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास, अब खाते में 20 गोल्ड

0
140
Asian Games 2023 20th gold medal for india, Dipika Pallikal and Harinder Pal Singh Sandhu win mixed doubles final
Advertisement

हाऊजोंग। Asian Games 2023 स्क्वॉश के मिक्स डबल्स में भारत ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। Asian Games 2023 में पहली बार स्कवैश मिक्स डबल इवेंट को शामिल किया गया था और भारत ने इस स्पर्धा का पहला गोल्ड अपने नाम कर लिया है। फाइनल में भारत का मुकाबला मलेशिया से था। गोल्ड मेडल मैच में दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू की भारतीय जोड़ी ने पहला सेट 11-10 से अपने नाम किया। बेस्ट ऑफ थ्री इस मैच के दूसरे गेम की शुरूआत में भारतीय जोड़ी पूरी तरह से हावी रही। हालांकि जब भारतीय जोड़ी जीत के करीब थी तभी मलेशियाई जोड़ी ने वापसी की आर लगातार 8 अंक हासिल कर लिए। अब मलेशिया दूसरे गेम में बढ़त पर थी। एक-एक अंक का संघर्ष जारी था लेकिन लगातार अंक हासलि कर भारत ने 2-0 से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

कड़े मुकाबले में एचएस प्रणय ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट

एचएस प्रणय ने Asian Games 2023 पुरुष एकल बैडमिंटन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रणय ने मलेशियन शटलर को 2-1 से दी मात। पहले सेट में 5-11 से पिछडऩे के बाद प्रणय ने शानदार वापसी की और जी जिया को 21-16 से हराया। दूसरा सेट भी प्रणय अपने नाम कर सकते थे, मगर पीठ की चोट से परेशान चल रहा यह भारतीय शटलग 23-21 से हारा। तीसरे सेट में जब मलेशियन शटलर ने जीत की ओर अपने कदम बढ़ाना शुरू किए तब प्रणाय ने 22-20 से सेट जीत यह क्वार्टर फाइनल मैच अपने नाम किया। इसी के साथ प्रणय ने कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया है।

Asian Games 2023: कबड्डी में भारत ने चीनी ताइपे को 50-27 से हराया, अब सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ंत

कबड्डी में भारत ने चीनी ताइपे को 50-27 से हराया

Asian Games 2023 कबड्डी में भारत का विजयी अभियान जारी है। आज सुबह ग्रुप ए के मैच में भारतीय पुरूष टीम का मुकाबला चीनी ताईपे को 50-27 से हरा दिया। भारत अब ग्रुप में शीर्ष पर बना हुआ है और सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से तय हो गया है। इस पूरे मुकाबले में भारत का डिफेंस और रेड दोनों ही जबर्दस्त नजर आए। पहले हाफ में ही भारतीय टीम ने जापान को दो बार ऑलआउट कर दिया था।

Asian Games 2023: तीरंदाजी में महिलाओं ने जीता गोल्ड, भारत की झोली में 82 पदक

पीवी सिंधु और अंतिम पंघाल को करना पड़ा हार का सामना

Asian Games 2023 के अन्य खेलों की बात करें तो वुमेंस बैडमिंटन एकल क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु को चीन की ही बिंगजाओ से 16-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारतीय स्टार शटलर एशियन गेम्स से बाहर हो गई है। मुक्केबाजी में अंतिम पंघाल वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किलो भार वर्ग में क्वार्टर फाइनल में जापान की अकारी फुजिनामी से 0-6 से हारकर बाहर हो गई है। हालांकि पूजा गहलोत ने वुमेंस फ्रीस्टाइल 50 किलो भारवर्ग में प्री-क्वार्टर में थाईलैंड की एसाती मनलिका को हराया। वहीं जी-जुत्सु में भारत के तरुण यादव को पुरुषों के 62 किग्रा राउंड 32 में वियतनाम के वान थांग कैन से 0-7 से हार का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here