Paris Olympics में कब निशाना साधेंगे भारतीय शूटर्स, यहां मिलेगा पूरा शेड्यूल

0
442
Paris Olympics 2024, Indian Shooters, Full Schedule, Manu Bhaker
Advertisement

पेरिस। Paris Olympics: मनु भाकर की अगुवाई में भारतीय शूटर्स का 21 सदस्यीय दल पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने को तैयार है। भारतीय शूटर्स 27 जुलाई से लेकर 5 अगस्त के बीच शेटौरॉक्स के नेशनल शूटिंग सेंटर में मेडल पर निशाना साधते दिखाई देंगे। यह ओलंपिक इतिहास का सबसे बड़ा भारतीय शूटिंग दल है। इससे पहले Tokyo 2020 में भारत के लिए 15 शूटर्स ने अपनी दावेदारी पेश की थी। पेरिस में भारत के 21 शूटर 15 इवेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

पूर्व युवा ओलंपिक चैंपियन मनु भाकर Paris Olympics में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगी। मनु महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम समेत तीन पिस्टल इवेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

Paris Olympics: बॉक्सिंग में भारत का शेड्यूल, निकहत-लवलीना को कठिन ड्रॉ

शूटर्स ने दिलाए भारत को 35 ओलंपिक पदक

भारत के 35 ओलंपिक पदक में से चार शूटिंग में आए हैं। एथेंस 2004 ओलंपिक में राजवर्धन सिंह राठौर ने डबल ट्रैप इवेंट में रजत पदक जीत कर भारत लिए निशानेबाजी में पहला पदक अर्जित किया था। इसके बाद बीजिंग 2008 में अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल में भारत के लिए किसी व्यक्तिगत खेल में पहला स्वर्ण पदक जीता था। लंदन 2012 में विजय कुमार ने 25 मीटर पुरुष पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया था। जबकि गगन नारंग ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता था।

पेरिस 2024 में शूटिंग की शुरुआत 27 जुलाई को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धाओं से होगी और 5 अगस्त को स्कीट मिश्रित टीम स्वर्ण पदक मैच के साथ इसका समापन होगा। इस खेल में कुल 45 पदक (15 स्वर्ण, 15 रजत और 15 कांस्य) दांव पर होंगे।

Paris 2024 Olympics: आर्चरी में भारत की धमाकेदार शुरुआत, महिला-पुरुष टीमें क्वार्टर फाइनल में

Paris Olympics: भारतीय निशानेबाजी दल

राइफल

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल: संदीप सिंह, अर्जुन बाबूता
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल: एलावेनिल वलारिवन, रमिता जिंदल
महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन: सिफ्ट कौर सामरा, अंजुम मौदगिल
पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन: ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले
10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम: संदीप सिंह/एलावेनिल वलारिवन, अर्जुन बाबूतारमिता जिंदल

पिस्टल

पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल: सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल: मनु भाकर, रिदम सांगवान
पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल: अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल: मनु भाकर, ईशा सिंह
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम: सरबजोत सिंह/मनु भाकर, अर्जुन सिंह चीमा/रिदम सांगवान

शॉटगन

पुरुष ट्रैप: पृथ्वीराज टोंडिमन
महिला ट्रैप: राजेश्वरी कुमारी, श्रेयसी सिंह
पुरुष स्कीट: अनंतजीत सिंह नरुका
महिला स्कीट: माहेश्वरी चौहान, रायजा ढिल्लन
स्कीट मिश्रित टीम: अनंतजीत सिंह नरुका/माहेश्वरी चौहान

Paris 2024 Olympics: आज से अभियान की शुरुआत करेंगे भारतीय तीरंदाज, दीपिका-तरुणदीप पर होंगी नजरें

Paris Olympics शूटिंग शेड्यूल

27 जुलाई, शनिवार- 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन दोपहर 12:30 बजे से

27 जुलाई, शनिवार- 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच (पदक इवेंट) दोपहर 2:00 बजे से

27 जुलाई, शनिवार- 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन दोपहर 2:00 बजे से

27 जुलाई, शनिवार- 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्वर्ण पदक मैच (पदक इवेंट) दोपहर 2:30 बजे से

27 जुलाई, शनिवार- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन शाम 4:00 बजे से

28 जुलाई, रविवार- 10 मीटर एयर राइफल महिला क्वालिफिकेशन दोपहर 12:45 बजे से

28 जुलाई, रविवार- 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष फाइनल (पदक इवेंट) दोपहर 1:00 बजे से

28 जुलाई, रविवार- 10 मीटर एयर राइफल पुरुष क्वालिफिकेशन दोपहर 2:45 बजे से

28 जुलाई, रविवार- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला फाइनल (पदक इवेंट) दोपहर 3:30 बजे से

29 जुलाई, सोमवार- ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन – पहला दिन दोपहर 12:30 बजे से

29 जुलाई, सोमवार- 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन दोपहर 12:45 बजे से

29 जुलाई, सोमवार- 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल (पदक इवेंट) दोपहर 1:00 बजे से

29 जुलाई, सोमवार- 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल (पदक इवेंट) दोपहर 3:30 बजे से

Paris 2024 Olympics: ये है भारत का टेबल टेनिस ड्रॉ, अन्ना हर्सी से भिड़ेंगी मनिका बत्रा

30 जुलाई, मंगलवार- ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन – दूसरा दिन NA

30 जुलाई, मंगलवार- ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन – पहला दिन NA

30 जुलाई, मंगलवार- 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच (पदक इवेंट) दोपहर 1:00 बजे से

30 जुलाई, मंगलवार- 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्वर्ण पदक मैच (पदक इवेंट) दोपहर 1:30 बजे से

30 जुलाई, मंगलवार- ट्रैप पुरुष फाइनल (पदक इवेंट) शाम 7:00 बजे से

31 जुलाई, बुधवार 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन- पुरुष क्वालिफिकेशन दोपहर 12:30 बजे से

31 जुलाई, बुधवार ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन- दूसरा दिन दोपहर 12:30 बजे से

31 जुलाई, बुधवार- ट्रैप महिला फाइनल (पदक इवेंट) शाम 7:00 बजे से

1 अगस्त, गुरुवार 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुष फाइनल (पदक इवेंट) दोपहर 1:00 बजे से

1 अगस्त, गुरुवार- 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला क्वालिफिकेशन दोपहर 3:30 बजे से

2 अगस्त, शुक्रवार- स्कीट पुरुष क्वालिफिकेशन – पहला दिन दोपहर 12:30 बजे से

2 अगस्त, शुक्रवार- 25 मीटर पिस्टल महिला योग्यता – प्रीसीजन स्टेज दोपहर 12:30 बजे से

2 अगस्त, शुक्रवार- 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला फाइनल (पदक इवेंट) दोपहर 1:00 बजे से

Paris Olympics: पदकों की होड़ में शामिल ये भारतीय एथलीट्स, यहां देखिए खेल और राज्यवार सूची

3 अगस्त, शनिवार- स्कीट पुरुष क्वालिफिकेशन – दूसरा दिन NA

3 अगस्त, शनिवार- स्कीट महिला क्वालिफिकेशन -दूसरा दिन NA

3 अगस्त, शनिवार- 25 मीटर पिस्टल महिला फाइनल (पदक इवेंट) दोपहर 1:00 बजे से

3 अगस्त, शनिवार- स्कीट पुरुष फाइनल (पदक इवेंट) शाम 7:00 बजे से

4 अगस्त, रविवार- 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन – स्टेज 1 दोपहर 12:30 बजे से

4 अगस्त, रविवार- स्कीट महिला क्वालिफिकेशन – दूसरा दिन दोपहर 1:00 बजे से

4 अगस्त, रविवार- स्कीट महिला फाइनल (पदक इवेंट) शाम 7:00 बजे से

5 अगस्त, सोमवार- स्कीट मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन दोपहर 12:30 बजे से

5 अगस्त, सोमवार- 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष फाइनल (पदक इवेंट) दोपहर 1:00 बजे से

5 अगस्त, सोमवार- स्कीट मिश्रित टीम स्वर्ण पदक मैच (पदक इवेंट) शाम 6:30 बजे से