Women’s Asia Cup के फाइनल में भारत, बांग्लादेश को 10 विकेट से दी मात

0
215
Team India enters Women's Asia Cup, India defeated Bangladesh by 10 wickets in semi finals
Advertisement

दांबुला। Women’s Asia Cup: भारतीय टीम विमेंस एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। दांबुला में खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया। सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 80 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए 11 ओवर में हासिल कर लिया।

भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 39 बॉल पर 55 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 28 बॉल पर 26 रन की पारी खेली। मंधाना ने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया, जबकि शेफाली ने दो चौके लगाए। 28 जुलाई को Women’s Asia Cup का फाइनल खेला जाना है। आज ही दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला भी संभव है।

बांग्लादेश ने भारत को 81 रन का टारगेट दिया

Women’s Asia Cup के पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने भारत को 81 रन का टारगेट दिया है। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 80 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ने 32 और शोर्ना अख्तर ने नाबाद 19 रन बनाए। सात अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। इंडियन पेसर रेणुका सिंह और स्पिनर राधा यादव ने 3-3 विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत में ये खिलाड़ी बने मैच विनर

भारत 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में

इस जीत के साथ भारतीय टीम नौवीं बार Women’s Asia Cup के फाइनल में पहुंच गई है। महिला एशिया कप की शुरुआत 2004 में हुई थी और टीम इंडिया तब चैंपियन बनी थी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आठवां एशिया कप खिताब जीतने के मिशन पर है। उसने चार खिताब वनडे फॉर्मेट में और तीन खिताब टी20 फॉर्मेट में जीते हैं। 2008 तक यह टूर्नामेंट वनडे प्रारूप में खेला गया। वहीं, 2012 से यह टी20 प्रारूप में खेला जा रहा है। यह नौवां संस्करण है और भारत सात बार (2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016, 2022) खिताब जीत चुका है। बांग्लादेश (2018) महिला एशिया कप का खिताब जीतने वाली एकमात्र अन्य टीम है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना,शेफाली वर्मा, उमा छेत्री, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राधा यादव और तनुजा कंवर।

बांग्लादेश : निगार सुल्ताना (कप्तान), दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, राबेया खातून, शोर्ना अख्तर, जहांआरा आलम, नाहिदा अख्तर और मारूफा अख्तर।