जल्दी ही दिखेगा Pro Volleyball League का रोमांच

0
845

केरल, राजस्थान, तमिलनाडु में हो सकता है Pro Volleyball League के दूसरे सत्र का आयोजन

नई दिल्ली। कोविड-19 के कहर के बीच अब खेलों को फिर से पटरी पर लाने के प्रयास हो रहे हैं। इसी बीच अब क्रिकेट के साथ ही वाॅलीबाल लीग भी शुरू होने की खबर है। ऐसे में खेल प्रेमियों को शीघ्र ही Pro Volleyball League (PVL) के मैच देखने को मिल सकते हैं। वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसके दूसरे सीजन के लिए कमर कस ली है।

Pro Volleyball League का आयोजन उन राज्यों में हो सकता है, जहां वुडन कोर्ट या इंडोर कोर्ट हों। साथ ही वाॅलीबाॅल की लोकप्रियता हो। इस आधार पर केरल, राजस्थान, तमिलनाडु का नाम संभावित आयोजन स्थल की लिस्ट में शामिल हैं।

Pro Volleyball League का पहला सीजन 7 फरवरी से एक मार्च 2020 तक खेला गया था। करीब साढ़े 15 करोड़ रूपए की ईनामी राशि वाली इस लीग के आखिरी दोनों मुकाबलों को करीब 5 करोड़ दर्शकों ने देखा था। यही कारण है कि इस बार पूरी लीग को ही लाइव टेलीकाॅस्ट करने की तैयारी है। इसके लिए ब्राॅडकास्टर ढूंढने की कोशिशें भी शुरू हो गई हैं।

नया फाॅर्मेट, टीमें ज्यादा

वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सूत्रों का कहना है कि नया सत्र, नए फाॅर्मेट और ज्यादा टीमों के साथ होगा। इस बार 8 टीमों के बीच मुकाबले होंगे। जबकि पहले सत्र में 6 टीमें ही शामिल हुई थीं। Pro Volleyball League के मैचों का आयोजन उन राज्यों में हो सकता है, जहां पर कोरोना का प्रभाव कम है। हालांकि इन तमाम बातों पर फेडरेशन की अगले महीने होने वाली एजीएम में ही अंतिम मुहर लगेगी।

बंटेगी करोड़ों की प्राइज मनी

इस नए सत्र में कुल ढाई करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी। चैंम्पियन को अब 1 करोड़ और रनरअप टीम को 50 लाख रुपए की प्राइज मनी मिलेगी। Pro Volleyball League के पहले सीजन में विजेता को 50 लाख और रनरअप को 30 लाख रुपए मिले थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here