SAI को ओलंपिक की तैयारियों में जुटे खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने का डर
एएफआई को दिया दिल्ली समेत अन्य सेंटरों में चैंपियनशिप कराने का विकल्प
नई दिल्ली। एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) की देश में खेल गतिविधियां शुरू करने की कोशिशों को झटका लगा है। एएफआई की ओर से एनआईएस पटियाला में पहली बार आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय थ्रो चैंपियनशिप को SAI ने मंजूरी नहीं दी है। SAI को डर है कि चैंपियनशिप कराने से यहां ओलंपिक की तैयारियों में जुटे खिलाड़ी कोरोना के संक्रमण में आ सकते हैं।
Throws Competition planned for 26/27 October 2020 at NS-NIS Patiala POSTPONED#COVID19India #CoronaVirusUpdates @BhutaniRahul @nkoshie @g_rajaraman @ptisports @navneetsport @Padmadeo @TOISH31 @kaypeem
— Athletics Federation of India (@afiindia) October 19, 2020
राजस्थान की फिरकी में फंसी Chennai, 125 रनों पर अटकी
SAI ने हालांकि एएफआई को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली समेत अन्य सेंटरों में चैंपियनशिप कराने का विकल्प दिया है। इसके लिए फेडरेशन तैयार नहीं है। फेडरेशन का तर्क है कि पटियाला से बाहर चैंपियनशिप कराई जाती है तो शिविर में शामिल नीरज चोपड़ा, तेजिंदर पाल सिंह तूर और शिवपाल सिंह जैसे थ्रोअरों को यहां से निकालना पड़ेगा। वापस आने पर इन्हें फिर से 14 दिन के एकांतवास में जाना होगा। ऐसे में इनकी ट्रेनिंग प्रभावित होगी।
स्पेनिश लीग में कमजोर टीमों से हारे बार्सिलोना और Real Madrid
कोरोना के कारण अटकी एथलेटिक गतिविधियां:
फेडरेशन को अपनी घरेलू गतिविधियां सितंबर में ही शुरू करनी थीं। कोरोना के चलते उसने इन्हें अक्तूबर के लिए आगे बढ़ा दिया। इसकी शुरुआत 26 और 27 अक्तूबर को नेशनल थ्रो चैंपियनशिप से होनी जा रही थी, जिसमें शॉटपुट, जेवलिन, हैमर और डिस्कस के सभी पुरुष और महिला एथलीटों को भाग लेना था। यह मीट ओपन थी जिसमें शिविर में नहीं शामिल अन्य एथलीटों को भी भाग लेना था। सूत्र बताते हैं कि SAI की मंजूरी नहीं मिलने के कारण अब यह मीट आगे बढ़ाई जाएगी।